अक़ीदतमंदो ने पांचवी मोहर्रम पर ताबूत व अलम का निकाला जुलूस।
रिपोर्ट :अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख।
घोसी।घोसीनगर के बड़ागाँव निमतले स्थित मुहम्मद शरीफ मरहूम के मकान से मंगलवार रात्रि लगभग 8:बजे अलम व ताबूत का जुलूस निकाला गया।जिसमें अंजुमन मसुमिया रजिस्ट्रर ने नोहा ख्वानी की।जुलूस देर रात बड़ागाँव सदर इमाम बारगाह एन lएच 29 स्थित रौज़ए इमाम हुसैन पर जाकर समाप्त हुआ।अलम व ताबूत का जुलूस कर्बला में हुसैन के भांजे औन, मुहम्मद की याद में निकाला जाता है।जब इमाम हुसैन के खैमे में पानी खत्म हो जाता है।और बच्चे पानी पानी की सदा बुलन्द करते है। इस आवाज़ को सुनकर इमाम हुसैन ने अपने भाई अब्बास अलमदार को बच्चों के लिए पानी लाने को कहा इमाम का हुक्म मिलते ही अलम में मशके सकीना बांधा और दरिया की तरफ पानी के लिए निकल पड़े।जुलूस में नोहा ख्वानी शहादत हुसैन ,इश्तेयाक हुसैन ने नोहा पढ़ा।
खैमा के अंदर तड़पती है पानी की खातिर सकीना
इस अवसर पर मौलाना मुझाहिर हुसैन, मौलाना नसीमुल हसन,अलमदार हुसैन, मुहम्मद रज़ा, ज़फर अब्बास, मेंहदी हसन, लियाकत हुसैन, मुस्तज़ाब अली, फौदार हुसैन, नज़मूल अली,मुख्तार हुसैन, गुलाम अब्बास, फ़ैज़ शब्बर,बाबू आदि सैकड़ों अज़ादार मौजूद रहे।