वृद्धजनों एवं दिव्यांगजनों के लिए दो दिवसीय आकलन / चिन्हांकन शिविर आज से शुरू । 

 

विनय मिश्र, जिला संवाददाता।

, बरहज देवरिया।

प्रधानमंत्री वयोश्री / एडिप योजनान्तर्गत वृद्धजनों एवं दिव्यांगजनों हेतु सहायक उपकरण वितरण के लिए दो दिवसीय आकलन / चिन्हांकन शिविर आज से बरहज तहसील मुख्यालय पर प्रातः 10:30 बजे से शुरू होगा, जो 3 व 4 जुलाई 2025 तक चलेगा I दिव्यांगजनों हेतु पात्रता के लिए यू.डी.आई.डी. कार्ड, आधार कार्ड आय प्रमाण पत्र रु0 22,500/- प्रतिमाह या उससे कम (राजस्व विभाग अथवा ग्राम प्रधान / सभासद जैसे जनप्रतिनिधि द्वारा निर्गत), दो पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटोग्राफ होना आवश्यक है वहीँ वृद्धजनों हेतु पात्रता- आधार कार्ड (आयु 60 वर्ष या अधिक),आय प्रमाण पत्र रु0 15,500/- प्रतिमाह या उससे कम (राजस्व विभाग अथवा ग्राम प्रधान / सभासद जैसे जनप्रतिनिधि द्वारा निर्गत), दो पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटोग्राफ होना जरुरी है I शिविर में मोटरराइज्ड ट्राई साईकिल, हाथ से चलने वाली ट्राई साईकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, बैशाखी, छड़ी, वाकर, स्मार्टफोन सहित अन्य सहायक उपकरण वितरित किये जायेंगे I उक्त कार्यक्रम का आयोजन एलिम्को व् सी.आर.सी. गोरखपुर तथा इण्डियन रेडक्रास सोसाईटी गोरखपुर/देवरिया के सहयोग से किया जा रहा है I कार्यक्रम में बरहज विधायक दीपक मिश्र शाका बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे I उक्त आशय की जानकारी रेडक्रास के मंडल प्रभारी अजय प्रताप सिंह ने दी है I

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button