हाजीपुर में अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा गम्भीर रूप से घायल जिला अस्पताल रेफर।
रिपोर्ट :अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख।
घोसी,मऊ। घोसी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत फोरलेन स्थित हाजीपुर में गुरुवार की रात करीब 9 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में कार सवार युवक की मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने हाजीपुर स्थित अंबेडकर मूर्ति के समीप सामने से कार में जोरदार टक्कर मार दी। कार में सवार 35 वर्षीय सागर पुत्र रघुनाथ निवासी रसड़ा जनपद बलिया तथा उसका साथी 33 वर्षीय कृष्ण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने सागर को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल कृष्ण कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद मऊ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घोसी कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है।