कस्बाखास मे नगरपंचायत द्वारा लगे कैम्प मे पहुँचकर एसडीएम ने किया निरीक्षण।
रिपोर्ट :अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख।
घोसी। नगरपंचायत घोसी के ईओ अनिलकुमार की उपस्थिति में नगर के कस्बा खास मे फेमली आईडी एवं पीएम सूर्यघरयोजना को लेकर कैम्प का आयोजन किया गया।जिसमें दोनों योजनाओ के प्रचार प्रसार करने के साथ लोगों इसके लाभ की जानकारी दी गई। एसडीएम अशोककुमारसिंह ने कैम्प में पहुँच कर निरीक्षण करने के साथ लोगों से संवाद कर योजनाओ का लाभ लेने की अपील किया।
एसडीएम अशोककुमारसिंह ने कहा कि फेमलीआईडी सभी के लिए बहुत उपयोगी है। इस मे परिवार के सदस्यों के विवरण के साथ अन्य जानकारिया रहे गी। जो कई जगहों पर उपयोगी साबित होगी। पीएम सूर्य घर योजना भी एक उपयोगी योजना है। इसके द्वारा आप सभी सरकार द्वारा प्राप्त सब्सिडी से अपने घरों पर बहुत कम खर्च मे सोलरपैनल लगाकर ऊर्जा की बचत के साथ धन का भी बचत कर सकते है। पीएम सूर्य घर योजना से आप सभी पर्यावरण को भी सुरक्षित रखने के साथ देश को विदेशीमुद्रा से भी बचत करा सकते हैं।
अधिशाषिअधिकारी अनिलकुमार ने बताया कि कैम्प में पांच लोगों ने फेमलीआईडी बनवाने के साथ पांच लोगों ने पीएम सूर्यघरयोजना के तहत लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। कहा कि दोनों योजनाएं बहुत ही जनउपयोगी के साथ सुरक्षित है। आप सभी इसका स्वम लाभ लेने के साथ दूसरों को भी प्रेरित करे। इस अवसर पर ईओ अनिलकुमार, विमलेशकुमार, रमाकांतचौहान, संतोषकुमार,अमरेंद्र श्रीवास्तव, अनिलकुमार, कमलेशकुमार, सभासद अजीत सोनकर, आदि उपस्थिति रहे।