बन महोत्सव कार्यक्रम में कान्हा गौशाला में किया गया पौधारोपण।
अमिट रेखा, बरहज देवरिया।
नगर पालिका परिषद गौरा बरहज के, कान्हा गौशाला में वन महोत्सव कार्यक्रम के उपलक्ष में एक पेड़ मां के नाम लगाने का कार्य नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती श्वेता जायसवाल अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप के द्वारा संपन्न किया गया नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि पेड़ पौधे मानव जीवन का आधार है इससे न केवल पर्यावरण संतुलित रहता है बल्कि आने वाली वीडियो के लिए स्वच्छ हवा और सुरक्षित जीवन भी सुनिश्चित होता है कान्हा गौशाला में आम आवला पीपल एवं छायादार वृक्ष रोपित किया गया। इस अवसर पर नथुनी प्रसाद रतन वर्मा शंभू दयाल भारती एवं कान्हा गौशाला के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।