Jaunpur:पंचायत उत्सव भवन के निर्माण को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न
Jaunpur :A meeting was held under the chairmanship of the District Magistrate regarding the construction of Panchayat Utsav Bhavan
जौनपुर, 05 जुलाई 2025:
पंचायत उत्सव भवन के निर्माण को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न
कलेक्ट्रेट सभागार, जौनपुर में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में पंचायत उत्सव भवन के निर्माण संबंधी महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में एडीपीआरओ अरविंद प्रभाकर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों की प्रत्येक विधानसभा में पंचायत उत्सव भवन निर्माण के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि यह भवन ग्रामीण जनसंख्या को विवाह, मुंडन, सांस्कृतिक व अन्य सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु उचित दरों पर स्थान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बनाए जा रहे हैं। योजना के तहत हर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में एक पंचायत उत्सव भवन का निर्माण ग्राम पंचायतों के माध्यम से कराया जाएगा।
बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि प्रथम चरण में प्रदेश की 71 ग्रामीण विधानसभाओं में पंचायत उत्सव भवनों का निर्माण प्रस्तावित है। प्रत्येक भवन की अनुमानित लागत ₹1.41 करोड़ निर्धारित की गई है।
भवन निर्माण हेतु स्थल चयन और अनुश्रवण की जिम्मेदारी जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति को सौंपी गई है। इस समिति में मुख्य विकास अधिकारी, जिलाधिकारी द्वारा नामित अपर जिलाधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता, विद्युत विभाग के अभियंता, एवं जिला पंचायत राज अधिकारी (सदस्य सचिव) शामिल होंगे।
जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में प्रस्तावित एक पंचायत उत्सव भवन के लिए स्थल चयन की प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ की जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाडिया, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राम अक्षयवर चौहान सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।