Jaunpur:सम्पूर्ण समाधान दिवस में 110 शिकायतें प्राप्त, 7 का हुआ त्वरित निस्तारण

Jaunpur: 110 complaints received on Sampoorna Samadhan Diwas, 7 resolved immediately

ब्यूरो रिपोर्ट, जौनपुर | 05 जुलाई, 2025

कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में शनिवार को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ की उपस्थिति में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में जनता द्वारा विभिन्न विभागों से जुड़ी 110 शिकायतें प्रस्तुत की गईं, जिनमें से 7 का त्वरित निस्तारण स्थल पर ही किया गया, जबकि शेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए शीघ्र व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए गए।

प्रमुख शिकायतें व कार्यवाही

एडवोकेट कृष्ण मुरारी मिश्र ने ग्राम डमरुआ (तहसील सदर) में चकमार्ग पर मनरेगा के अंतर्गत मिट्टी डालकर खड़ंजा लगाने की मांग की। जिलाधिकारी ने बीडीओ सिकरारा को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया।

महेंद्र (हमजापुर) द्वारा धारा 24 के अंतर्गत पैमाइश की मांग पर उपजिलाधिकारी सदर को शीघ्र पैमाइश कराने के निर्देश दिये गये।

रामजीत (तरसण्ड, गौराबादशाहपुर) द्वारा भूमि पर गाड़े गए पत्थर को लेखपाल व राजस्व निरीक्षक द्वारा हटाए जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर जांच कर कार्यवाही का निर्देश दिया।

ग्राम प्रधान गजना (कुछमुछ न्याय पंचायत) द्वारा जल निकासी हेतु ह्यूम पाइप डालने के संबंध में दी गई अर्जी पर बीडीओ धर्मापुर और एसएचओ गौराबादशाहपुर को आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश।

संदीप कुमार यादव (विशम्भरा, करंजाकला) को मत्स्य पालन योजना 2024-25 के अंतर्गत चयन के बावजूद पट्टा अनुबंध पत्र नहीं मिला था। जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से पत्र उपलब्ध कराया।

विद्युत व नगर पंचायत से जुड़ी शिकायतें

विनय कुमार सिंह (मो. दरीबा, जफराबाद) द्वारा विद्युत पोल से 500 मीटर तक तार न खींचे जाने की शिकायत की गई।

उम्मे रहिला (अध्यक्ष, नगर पंचायत जफराबाद) ने विद्युत तारों की खस्ताहाल स्थिति की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने एक्सईएन विद्युत को निरीक्षण कर त्वरित समाधान का आदेश दिया।

कड़ी चेतावनी और अनुपस्थिति पर नाराजगी

थाना गौराबादशाहपुर से अधिक शिकायतें मिलने पर जिलाधिकारी ने एसएचओ को कड़ी चेतावनी दी।

एक्सईएन विद्युत, एक्सईएन ट्यूबवेल, एआर कोऑपरेटिव, तथा सिंचाई विभाग के सभी खंडों के एक्सईएन की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए जवाब-तलब की बात कही गई।

जिलाधिकारी के निर्देश

राजस्व विभाग के मामलों में विवेकपूर्ण और न्यायसंगत रिपोर्ट लगाकर समयबद्ध निस्तारण करें।

कोई भी राजस्व निरीक्षक 30 से कम पथरगड्डी करेगा तो उसका वेतन नहीं दिया जाएगा।

पुलिस और राजस्व विभाग के बीच समन्वय बनाकर भूमि विवाद और आपसी झगड़ों का समाधान करें।

लेखपालों को निर्देशित किया गया कि वे जनता की छोटी-छोटी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें।

जिला कृषि अधिकारी और एआर कोऑपरेटिव को निर्देश दिया गया कि जनपद में उर्वरक की आपूर्ति में कोई कमी न हो।

सभी विभागों को अपने-अपने विभागीय पौधों के उठान की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

उपस्थित अधिकारीगण

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह, उपजिलाधिकारी सदर संतवीर सिंह, तहसीलदार सौरभ कुमार, नायब तहसीलदार सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

अन्य तहसीलों में भी समाधान दिवस आयोजित कर फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button