मुहर्रम पर्व पर 10 तारीख को शहर के ताजिया शरीफ सवारियां गश्त करते हुए विभिन्न मार्गो से होते हुए कर्बला में पहुंचे
On the 10th of Muharram festival, the city's Tajia Sharif processions reached Karbala via various routes while patrolling
जबलपुर दस दिवसीय मुहर्रम का पर्व मुहर्रम कीआज 10 तारीख को जबलपुर में सारी सवारियां और ताज़ियों का जुलूस अकीदत व अदब के साथ निकाला गया सदर का जुलूस हमेशा की तरह इस वर्ष भी भव्यता के लिए सारे शहर के आकर्षण का केंद्र रहा।सदर के जुलूस देखने वालो का उमड़ा जनसैलाब घंटाघर स्थित हजरत मशीन वाले बाबा साहब के यहाँ सवारियां सलामी देने पहुंची शहर के अलग अलग जगहों से सवारियां ताजिया आज 10 वीं मुहर्रम पर कर्बला शरीफ में पहुंची जहाँ रानीताल के संजय संजू बाबा शाम 7 बजे सवारी को लेकर बाबा साहब गश्त करते हुए अपने बेड़े के साथ प्याला लेते आगे बढ़ रहे थे हाथ में मोरछल लिए बाबा महिलाओं और बच्चों को दुआएं देते आगे बढ़े रानीताल कर्बला में सवारियां और ताजिया को ठंडा किया गया। अमन कमेटी द्वारा बड़ी ओमती मैं लंगर बाटा गया और देश की अमन शांति की दुआएं मांगी गई
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट