बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चिराग पासवान का बड़ा ऐलान: कहा- ‘हर सीट पर लड़ेगी लोजपा (रामविलास)
Chirag Paswan's big announcement before Bihar assembly elections: said- 'LJP (Ram Vilas) will contest on every seat'
छपरा/पटना।बिहार की सियासत में उस वक्त नया मोड़ आ गया जब केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया। उन्होंने छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित एक भव्य जनसभा ‘नव संकल्प महासभा’ को संबोधित करते हुए साफ-साफ कहा कि उनकी पार्टी राज्य की 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
सभा में उमड़े जनसैलाब और कार्यकर्ताओं के उत्साह के बीच चिराग पासवान ने कहा,
“हर सीट पर चिराग पासवान खड़ा होगा, यानी हमारे प्रत्याशी मेरी विचारधारा, मेरे नेतृत्व और बिहार के उज्जवल भविष्य के लिए चुनाव मैदान में उतरेंगे।”
नीतीश कुमार पर सीधा हमला, नाम लिए बिना साधा निशाना
अपने संबोधन में चिराग पासवान ने सीधे-सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम तो नहीं लिया, लेकिन स्पष्ट रूप से उन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा,
“जब मैं बिहार लौटकर अपने लोगों के बीच रहकर उनके लिए काम करने की बात करता हूं, तो कुछ लोगों को यह रास नहीं आता। कोशिश की जा रही है कि मुझे बिहार आने से रोका जाए। लेकिन मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं।”
चुनाव लड़ने की पुष्टि, कहा- ‘यह पवित्र भूमि साक्षी रहेगी’
अब तक अपने विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर चुप्पी साधे बैठे चिराग पासवान ने पहली बार सार्वजनिक मंच से इसकी स्पष्ट घोषणा की। उन्होंने कहा,
“बार-बार मुझसे पूछा जाता है कि क्या मैं विधानसभा चुनाव लड़ूंगा। तो मैं आज, इस पवित्र छपरा की धरती से पूरे बिहार को बता देना चाहता हूं – हां, मैं चुनाव लड़ूंगा।”
क्या एनडीए में दरार की आहट?
लोजपा (रामविलास) के इस फैसले के बाद एनडीए गठबंधन में फूट की अटकलें भी तेज हो गई हैं। हालांकि खगड़िया से एनडीए सांसद राजेश वर्मा ने गठबंधन की एकता पर भरोसा जताते हुए कहा कि,
“गठबंधन मजबूत है और सभी दल साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे।”,लेकिन राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि चिराग पासवान का यह ‘हर सीट पर चुनाव लड़ने’ का ऐलान सीधे तौर पर बीजेपी और जेडीयू के साथ सीटों के बंटवारे में टकराव का संकेत है।
तेज हो रही चिराग की सक्रियता, लगातार दौरे पर
चिराग पासवान इन दिनों लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं। वे अलग-अलग जिलों में सामाजिक संगठनों, युवाओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने नालंदा में भी एक बड़ी रैली की थी, जिसमें हजारों समर्थक जुटे थे। रविवार को छपरा की रैली में जिस तरह से भारी भीड़ उमड़ी, उसने यह साफ कर दिया कि चिराग अब बिहार की राजनीति में पूरी ताकत से उतरने को तैयार हैं।
राजनीतिक विशेषागों का कहना है
बिहार की राजनीति में चिराग पासवान का यह ऐलान चुनावी समीकरणों को एक बार फिर उलझा सकता है। उनके इस फैसले से जहां लोजपा (रामविलास) के कार्यकर्ताओं में जोश भर गया है, वहीं एनडीए के अंदर संभावित दरार की चर्चाएं भी जोर पकड़ रही हैं। अब देखना यह होगा कि भाजपा और जेडीयू इस चुनौती का सामना कैसे करते हैं, और चिराग का अगला कदम क्या होता है।