बिजली विभाग की मदापुर समेत नगर के कई बकायेदारों पर बड़ी कार्रवाई, 15 उपभोक्ताओं की काटी गई बिजली

Mau,Electricity department took big action against many defaulters of the city including Madapur, electricity of 15 consumers was cut off

रिपोर्ट :अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख।
घोसी। बिजली विभाग द्वारा अधिशासी अभियंता श्रीप्रकाश के निर्देश पर मंगलवार को मदापुर समेत नगर के कई इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। उपखंड अधिकारी मंगला प्रसाद श्रीवास्तव व अवर अभियंता माजिद के नेतृत्व में की गई। अभियान के तहत मदापुर चौक पर लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों का निरीक्षण भी किया गया। इस दौरान ओटीएस (वन टाइम सेटलमेंट) योजना के तहत बकाया बिल वाले उपभोक्ताओं की पहचान कर कार्रवाई की गई। भुगतान न करने पर 15 उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति तत्काल प्रभाव से काट दी गई।
अधिशासी अभियंता श्रीप्रकाश ने बताया कि इन उपभोक्ताओं को पूर्व में कई बार नोटिस भेजे गए थे, लेकिन तय समयसीमा के भीतर भुगतान न होने पर मजबूरन कड़ी कार्रवाई करनी पड़ी। बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे समय पर बिल जमा करें और विभागीय योजनाओं का लाभ उठाकर बकाया निपटाएं ताकि बिजली आपूर्ति बाधित न हो। कार्रवाई के दौरान विभाग के तेज बहादुरयादव, बृजेशयादव, रविन्द्र, प्रवीणशर्मा, लल्लु और अमित चौरसिया मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button