एसडीएम अशोककुमारसिंह ने घोसी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों वृक्षारोपण कर दिया संदेश
SDM Ashok Kumar Singh gave a message by planting trees at various places in Ghosi area
रिपोर्ट :अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख।
घोसी। एसडीएम अशोक कुमार सिंह ने बुधवार को प्रदेश सरकार के निर्देश पर एक पेड़ मा के नाम पर तहसील क्षेत्र के धरौली, तहसील प्रांगण आदि स्थानों पर वृक्षारोपण कर लोगों को आने वाले समस्याओं को लेकर जागरूक किया।इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में पेड़ लगाए गए।
एसडीएम अशोक कुमार सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए तथा भविष्य में जीवन सुरक्षा के लिए हम सबका कर्तव्य है कि अधिक से अधिक वृक्षारोपण करे। जब धरती पर हरियाली होगी तभी हमारे जीवन में हरियाली रहेगी। सभी लोग अधिक से अधिक नीम, पीपल, पाकड़ आदि के साथ फलदार वृक्ष को लगाए। साथ ही उनकी रक्षा का भी प्रण ले। इस अवसर पर तहसीलदार डा धर्मेंद्र पांडेय, सुधाकर, अरविंदपांडेय, विपिनकुमार, आशुतोषकुमार, धरौली प्रधान बालचंद्र आदि उपस्थिति रहे।