एसडीएम अशोककुमारसिंह ने दोहरीघाटपम्प कैनाल के टूटे भाग का किया निरीक्षण

SDM Ashok Kumar Singh inspected the broken part of Dohrighat Pump Canal

रिपोर्ट :अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख।
घोसी। एसडीएम अशोककुमारसिंह ने बुधवार को सूचना मिलते ही बहराम पुर पहुँच कर दोहरीघाट पम्प कैनाल के टूटे किनारे के मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया। साथ ही दोहरीघाट सरयू नदी के किनारे पहुँच कर नदी के जलस्तर की जानकारी प्राप्त किया।
एसडीएम अशोककुमारसिंह बहराम पुर पहुँच कर दोहरीघाट पम्पकैनाल के पूर्वी किनारे के टूटे बंधे का निरीक्षण किया। बंधे के त्वरित मरम्मत कार्य पर संतोष जताने के साथ आस पास के खेतों का भी अवलोकन किया। पाया कि नहर का पानी कुछ खेतो मे आंशिक रूप से प्रभावित किया है। इसके बाद दोहरीघाट गौरीशंकरघाट पहुँच कर सरयू नदी के किनारे जलस्तर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर गेज रीडर से जलस्तर की जानकारी लेने के साथ निर्देश दिया की नदी के जलस्तर पर सजग निगाह रखे। जलस्तर बढ़ने पर तुरंत सम्बन्धित को सूचित करे। जिससे समय पर प्रभावी कार्रवाई हो सके।एसडीएम अशोककुमारसिंह ने बताया कि नहर का बंधा किसी कारण टूट गया था। जिसको विभाग ने तुरन्त मरम्मत करा दिया।कुछ खेतों में थोड़ा बहुत पानी गया है।
इस अवसर पर लेखपाल सुधाकर, अरविंदपांडेय, जलगेजरीडर आदि उपस्थिति रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button