महिला ने झांसा देकर सम्बन्ध बनाने को लेकर युवक पर दर्ज कराया मुकदमा
A woman filed a case against a young man for deceiving her and making physical relation with her
रिपोर्ट :अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख।
घोसी। घोसी कोतवाली अमिला क्षेत्र की शादीशुदा महिला ने नौकरी एवं आवास दिलाने का झांसा देकर शरीरिक सम्बन्ध बनाने एवं मुकरने के लेकर दोहरीघाट क्षेत्र के निवासी एवं घोसी नगर में किराये के मकान में रहने वाले युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
कोतवाली क्षेत्र के अमिला क्षेत्र के एक गाव निवासी शादीशुदा महिला ने आरोप लगाया की घोसी तहसील के सामने किराये के मकान में रहने वाले एवं दोहरीघाट के बीबीपुर ताहिर निवासी एवं सिचाई कर्मचारीशशि ने उसको झांसा देकर एवं गलत जानकारी दे कर वह उससे शरीरिक सम्बन्ध कायम कर शोषण करने लगा। जब वह अपने वादे से मुकर गया। पीड़ित महिला ने इस को लेकर शशि कुमार नाम के युवक के विरुद्ध कोतवाली मे मुकदमा दर्ज कराया है कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया है। वही विधि विज्ञान पुलिस ने भी घोसी पहुँच कर जांच किया।कोतवाल मनोज सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।