अभिभावक ने अपने पुत्र को बुरी तरह से पिटने को लेकर मदरसा शिक्षक के विरुद्ध दिया तहरीर।
रिपोर्ट: अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख।
घोसी। घोसी नगर के मदापुर बैसवाडा निवासी एक व्यक्ति ने काजीपुरा स्थित एक मदरसा के शिक्षक के विरुद्ध अपने पुत्र को लाठी से मारपीट कर घायल करने को लेकर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया है।
कोतवाली मे दिये गए तहरीर के अनुसार मदापुर बैसवाडा निवासी खालिद खान का पुत्र अर्श जो नगर के काजीपुरा स्थित एक मदरसे मे पढ़ता है। वृहस्पतिवार को मदरसे के शिक्षक रुहुल उर्फ लाडले ने बेवजह रंजिश को लेकर लाठी से बुरी तरह से मार पीट कर घायल कर दिया। जिसके कारण मेरे पुत्र के हाथ पीठ पर ज्यादे चोट आई है। यही नहीं धमकी दिया की शिकायत करो गे तो मदरसे से नाम काट दिया जायेगा। और तुमको पढ़ने नहीं देगे। यह भी आरोप लगाया की मेरे पुत्र का हाथ पैर भी बांध कर पिटाई किये। पुलिस तहरीर मिलने पर जांच मे जुट गई है।