बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए 17 जुलाई से 19 जुलाई तक विद्युत वितरण खण्ड घोसी मे लगेगे मेगा कैम्प। 19
Ghosi/Mau. As per the intention of the Energy Minister, for the convenience of electricity consumers, the Executive Engineer will run a special campaign in Ghosi area to correct the wrong bills. The said mega camps will be organized in every distribution section of the state on 17th, 18th and 19th July. The consumer's problem will be resolved by receiving complaints of new connection, load increase, faulty meter, bill amendment, method change, bill submission and other related works in the camps.
घोसी/मऊ।ऊर्जा मंत्री जी की मंशा के अनुरूप बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा हेतु गलत बिल को ठीक करने के लिये अधिशासी अभियंता घोसी क्षेत्र मे चलेगा विशेष अभियान। उक्त मेगा कैम्पों का आयोजन प्रदेश के प्रत्येक वितरण खण्ड में 17, 18 एवं 19 जुलाई को होंगे।
कैम्पों में नये संयोजन, भार वृद्धि, खराब मीटर, बिल संशोधन, विधा परिवर्तन, बिल जमा करने एवं अन्य सम्बन्धित कार्यों की शिकायत प्राप्त कर उपभोक्ता की समस्या का निराकरण किया जायेगा।
युक्त जानकारी देते हुये अधिशासी अभियंता श्रीप्रकाश ने बताया है कि म मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा की मंशा के अनुरूप उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन उपभोक्ताओं को सही बिल उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध है। कारपोरेशन द्वारा इस सम्बन्ध में कई बार सही बिल निर्गत करने हेतु निर्देश निर्गत किये गये एवं नयी बिलिंग एजेन्सीज़ को भी आबद्ध किया गया। साथ ही मीटर रीडिंग में व्यवस्था की गयी। जिससे बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के अधिक से अधिक बिल रीडिंग हो सके व गलत बिल रीडिंग को कम किया जा सके।उपभोक्ताओं के सुझाव निर्णय लिया गया है कि पूरे जिले में बिल रिवीज़न हेतु *मेगा कैम्प* का आयोजन वितरण खण्ड के स्तर पर किया जायेगा। उक्त मेगा कैम्प का व्यापक प्रचार-प्रसार विभिन्न माध्यमों यथा स्थानीय समाचार पत्रों, सोशल मीडिया, एफ.एम. रेडियो, जनप्रतिनिधियों से संवाद, जनसम्पर्क, मुनादी इत्यादि से कराया जायेगा।
कहा कि मेगा कैम्प में प्राप्त प्रत्येक शिकायत का पंजीकरण 1912 हेल्पडेस्क पर सुनिश्चित किया जायेगा एवं शिकायतकर्ता एवं आवेदनकर्ता का सही विवरण अंकित किया जायेगा। बिल रिवीजन हेतु कार्यवाही एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण करना सुनिश्चित किया जायेगा। कैम्पों का आयोजन प्रतिदिन प्रातः 10ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक किया जायेगा। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता (वितरण), उपखण्ड अधिकारी एवं सहायक अभियंता (मीटर) अपने अधीनस्थों सहित कैंप में उपस्थित रहेंगे।



