झूम कर वर्षा बादल खिल उठे किसानों के चेहरे।

The rain clouds danced and the farmers' faces lit up

बरहज देवरिया।बरहज तहसील क्षेत्र में, जहां पिछले 15 दिनों से तेज धूप भारी गर्मी से लोग परेशान थे किसान निराश और उदास रहे खेतों में मकई, अरहर धान सब्जी पानी के अभाव में सूख रही है किसानअपने खेतों में पंपिंग सेट लगाकर धान की रोपाई एवं फसलों को सीच रहे हैं किसानों के चेहरे उतर गए हैं वही आज क्षेत्र में कई जगहों पर बादल झूम कर बरसात किया है जिससे कि उमस भरी गर्मी, और तेज धूप से राहत मिली है तो किसानों के लिए यह बरसात बडा ही लाभदायक सिद्ध हुआ है किसान अपने खेतों में धान की रोपाई से लेकर अन्य फसलों की बुवाई का काम शुरू कर दिए हैं और आम जनमानस को इस बरसात से काफी राहत मिली है किसानों का कहना है कि यह पानी नहीं हम किसानों के लिए डीजल और सोना बरस रहा है हम लोगों का कृषि कार्य अब तेजी से आगे बढ़ेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button