Mau news:घोसी कादीपुर मार्ग की बदहाली पर फूटा ग्रामीणों व वार्डवासियों का गुस्सा, गड्ढों में रोपा धान*।

Ghosi. Mau. Villagers and residents of the Nagar Panchayat, troubled by the poor condition of the road going from Ghosi town to Kadipur, protested in a unique way. When rainwater collected in the big potholes on the road, people showed the mirror of the administration's inaction by planting paddy in them. Villagers and residents of the ward say that the repair of this road has been demanded for years but the indifference of the officials is now proving to be fatal.

घोसी। मऊ। घोसी नगर से कादीपुर को जाने वाले मार्ग की बदहाली से त्रस्त ग्रामीणों और नगर पंचायत के वार्डवासियों ने अनोखे अंदाज़ में विरोध जताया। सड़क के बड़े-बड़े गड्ढों में बरसात का पानी इकट्ठा होने पर उसमें धान की रोपाई कर लोगों ने प्रशासन को उसकी निष्क्रियता का आईना दिखाया। ग्रामीणों व वार्डवासियों का कहना है कि वर्षों से इस मार्ग की मरम्मत की मांग की जा रही है लेकिन अधिकारियों की बेरुखी अब जानलेवा साबित हो रही है।
घोसी नगर से लठ्वा, सोमरीडीह, कजीपुरा होते हुए मखदूमपुर आदि गावो को जाने वाले मार्ग पर जगह जगह छोटे बड़े गढ्ढो के चलते सड़क खराब हो गयी है। बारिश के चलते गड्ढों में पानी भरने से स्थिति और विकराल हो गई है। आए दिन बाइक, साइकिल और पैदल राहगीर फिसलकर घायल हो रहे हैं। विरोध करने वालों का कहना है कि यह मार्ग न केवल लठवा, होलीपुर, मखदुमपुर और गौरीडीह जैसे कई गांवों को जोड़ता है बल्कि नगर पंचायत के कई वार्डों से भी सीधा संपर्क स्थापित करता है। ऐसे में इस सड़क की उपेक्षा पूरे क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को प्रभावित कर रही है।
इससे से परेशान मोहल्ला, गाँव वासियों ने विरोध प्रदर्शन के तहत धान की रोपाई कर विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध में हरिंद्र, रामकरण, तेज बहादुर, कमाल अख्तर, फ़ख़रे आलम, जुबैर अहमद, मालती देवी, लीलावती देवी, मंजू देवी और सुशीला देवी सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल रहे। सभी ने एक स्वर में चेतावनी दी कि अगर शीघ्र सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई तो आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button