Deoria news :कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ रुद्र महायज्ञ।

Deoria:Rudra Maha Yagya started with Kalash Yatra

बरहज:देवरिया।
बरहज नगर मे श्री संकट मोचन बड़े हनुमान गढ़ी मंदिर पटेल नगर पूर्वी केवटलिया में श्री श्री 1008 श्री रुद्र महायज्ञ के उपलक्ष्य में आज, भब्य कलश यात्रा निकाल कर सरयू नदी के तट तक गया और कलश में जल भरकर मंदिर परिसर में यज्ञ मंडप में कलश श्रद्धालुओं द्वारा रखा गया कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालु सिर पर कलश रखकर जय श्री राम, हर हर महादेव, जय बजरंग बली जयकारे के साथ पटेल नगर, हॉस्पिटल रोड, मेन रोड, हनुमान गढ़ी, बरहज थाना होते सरयू घाट पहुंचे, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्रद्धालुओं ने सरयू में जल भरा। इस दौरान सरयू तट का वातावरण भक्तिमय हो गया। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी केशरी दास त्यागी, यज्ञाचार्य आर्चाय अमित, कथा वाचिका सुश्री नीलेश शास्त्री, बशिष्ठ, दिव्या, चन्दन, आशा देवी, सुशीला देवी, किरन, आराधना, प्रीति, सुनीता, मिनी, दीपक, रूपेश व अरुण आदि श्रद्धालु बड़ी संख्या में मौजूद रहें। कलश यात्रा के दौरान मंदिर के महंत केसरी नंदन त्यागी ने कहा बताया कि सुबह से लेकर 10:00 तक हवन पूजन का कार्यक्रम होगा दिन में 2:00 बजे से लेकर देर शाम 5:00 बजे तक साध्वी नितेश शास्त्री द्वारा श्री राम कथा कहीं जाएगी एवं शाम 8:00 बजे से देर रात तक वृंदावन से पधारे हुए रासलीला के कलाकारों द्वारा कृष्ण लीला का मंचन किया जाएगा यह कार्यक्रम आज 17 जुलाई से लेकर 26 जुलाई तक चलेगा 26 को भव्य भंडारे के साथ यज्ञ का समापन कार्यक्रम संपन्न होगा‌।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button