Deoria news:देवरिया बस स्टैंड को लेकर सांसद रमाशंकर राजभर ने की नाराजगी व्यक्त।
Deoria :
देवरिया।देवरिया बस स्टैंड को लेकर सलेमपुर के सांसद रमाशंकर राजभर ने अव्यवस्था पर नाराजगी जताई, जिसको लेकर एक बार देवरिया बस से बस स्टैंड ठीक करने की मांग जोर पकड़ने लगा सलेमपुर के सांसद
रमा शंकर राजभर अचानक देवरिया बस स्टैंड पर पहुंच कर निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान सांसद ने कहा कि बस स्टैंड की हालत ठीक नहीं है और यह स्थिति प्रशासन की घोर लापरवाही का परिणाम है उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यह सार्वजनिक स्थान नहीं बल्कि अवस्था का प्रतीक बन चुका है जहां यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं तक नहीं मिल पा रही हैं गंदगी टूटी सड़के जल भराव अवैध कब्जे शौचालय की दुर्दशा और अतिक्रमण जैसे गंभीर मुद्दों को सांसद ने चिन्हित किया तथा जिम्मेदार अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की उन्होंने कहा कि यदि इतना समय स्थिति नहीं सुधरी तो वह उच्च स्तर पर शिकायत दर्ज करेंगे और आंदोलन का सहारा लेंगे सांसद राजभर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि देवरिया जैसे महत्वपूर्ण शहर का बस स्टैंड इस हालत में होना शर्मनाक बात है जनता को बुनियादी सुविधा देने में सरकार नाकाम है अगर जल्द ही इसकी व्यवस्था ठीक नहीं हुई तो मैं लोकसभा में इस बात को उठाऊंगा।