Breaking news deoria: देवरिया में बाइक सवार बदमाशों ने लूटा महिला बैग जांच में जुटी पुलिस।
Deoria news :Bike riding miscreants looted a woman's bag, police busy investigating.
Deoria:
जनपद के के बरियारपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत उदयपुर गांव की रहने वाली पूनम देवी पति राम प्रताप जो अपने पति के इलाज के लिए अपने भतीजे प्रिंस यादव के साथ देवरिया के पीएनबी बैंक से 50000 नगद रुपए निकाल कर बाइक से गोरखपुर जा रही थी इसी बीच गौरी बाजार में बाइक सवार बदमाशों ने रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने झपट्टा मारकर वैग छिनकर फरार हो गए, पिडिता ने कुछ दुर तक बदमाशों का पीछा किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली, पिडित, महिला ने इसकी सूचना थाने पर दी पीड़ित महिला के अनुसार बैग में 51 हजार नगर मोबाइल जरूरी कागजात थे पूनम देवी का कहना है कि अपने पति के पैर का ऑपरेशन करने के लिए गोरखपुर जा रही थी इसी बीच रास्ते में ही उनके साथ यह घटना हो गई पीड़ित महिला के बताए गए द्वारा लोगों का पुलिस जांच पड़ता अल में जुट गई है सीसीटीवी में बाइक सवार लुटेरे देखे जा रहे हैं।