देवरिया:मनमाने तरीके से किए गए 30 परिषदीय विद्यालयों का विलय का आदेश निरस्त।

Deoria news :The order of merger of 30 council schools done arbitrarily has been cancelled

देवरिया। जनपद में 50 छात्रों से काम वाले परिषदीय विद्यालयों को नजदीकी के परिषदीय विद्यालय में किए गए विलय के बीच 30 विद्यालयों के आदेश को निरस्त कर दिया गया है साथ ही इसको लेकर आगे की कार्रवाई के लिए खंड शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई है परिषदीय विद्यालयों के विलय मैं किए गए मनमानी को लेकर आए दिन उंगली उठ रही थी बीएसए शालिनी श्रीवास्तव ने 30 विद्यालयों के विलय के आदेश को निरस्त कर दिया है जिसमें बैतालपुर विकासखंड के बरई टोला, विक्रमपुर, भेड़िया, खपड़हवा, मटिया, लीलपुर ,इनरहवा टोला, मंगलपुर, बरहज विकासखंड के प्राइमरी स्कूल लहछुआ भागलपुर विकासखंड में कुंडावल तारा, भलुअनी विकासखंड में दोहनी ,भटनी के मिर्जापुर, भाटपार रानीविकासखंड के वासी देवरिया सदर में परसिया अहीर ,पकड़ी बुजुर्ग, बेलवानिया, कतरी ,,भेलपार, टडवा, देसही देवरिया विकासखंड के बैजू टोला, गौरी बाजार में मालिया टोला, बनियनी, शिवनाथपुर ,लार विकासखंड में मझौलिया, पिंडी एवं सलेमपुर विकासखंड में तिलौली, डेहरी, बैदौली ,धनौती प्राथमिक विद्यालय शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button