आजमगढ़:पकड़ा गया किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म करने वाला 

Azamgarh: The person who kidnapped and raped the teenager has been caught

 आजमगढ़ 22 जुलाई: निजामाबाद थाने की पुलिस ने किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।वादिनी की नाबालिग पुत्र उम्र लगभग 17 वर्ष को विपक्षी राजू पुत्र मुश्तफा निवासी करहां थाना मुहम्मदाबाद जनपद मऊ बहला फुसला कर अगवा कल ले गया।  घर में  रखा जेवर व नगद रूपये भी अपने साथ ले गयी। कभी खोजबीन के बाद कुछ पता नहीं चल सका ।  अभियुक्त के यहाँ फोन पर पूछताछ किये तो वो लोग अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलोच किये और वादिनी की बेटी को वापस सौंपने से मना कर दिये। वादिनी की तहरीर पर दिनांक 18.07.25 को थाना स्थानीय पर  मु0अ0सं0 256/25 धारा 87,137(2),352  बीएनएस  बनाम राजू उपरोक्त के विरुद्ध  अभियोग पंजीकृत कराया गया था। जिसकी विवेचना उ0नि0 उमेश सिंह द्वारा प्रारम्भ की गयी। मंगलवार  को उ0नि0 उमेश सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभि0 राजू उर्फ सहनवाज पुत्र मुस्तफा निवासी करहा थाना मुहम्मदाबाद जनपद मऊ को गुलाब सेठ के भट्ठे के पास से समय करीब 8.30 बजे पुलिस हिरासत  में लिया गया। अभियुक्त को मा0 न्यायालय /जेल भेजा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button