घोसीनगर से घर जा रहे व्यक्ति पर अज्ञात बदमाशो ने किया आक्रमण।

Mau. Near the Asna canal culvert on Madhuban Road in Ghosi Kotwali, unknown miscreants attacked a person going home on his scooter. Frightened by the sudden attack, he saved his life by jumping into the nearby canal. Regarding this, the victim has filed a complaint in the Kotwali and demanded action.

घोसी।मऊ। घोसी कोतवाली के मधुबन रोड के असना नहर पुलिया के पास स्कूटी से घर जा रहे व्यक्ति को अज्ञात बदमाशो ने आक्रमण कर दिया। अचानक हुए हमला से घबडा कर वह पास स्थित नहर में कूद कर जान बचाया। इसको लेकर पीड़ित ने कोतवाली मे तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया है।
कोतवाली में दिये गए तहरीर के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के खत्रीपार निवासी शिवप्रसाद चौहान अपने दो पहिया वाहन से घोसी किसी कार्य से आये थे। वापस जाते समय वह करिमुद्दीनपुर से सब्जी लेकर घर के लिए चले। जब वह असना नहर पुलिया से खत्रीपार गाव के लिए घूमे तभी नहर के पूर्वी पटरी पर दो युवकों ने उनको रोककर असना का रास्ता पूछा। जब वह बता दिये तभी उत्तर तरफ से दो मोटर साइकिल से कुछ अज्ञात युवक और आगये। और मेरे उपर पंच आदि से मारने लगे। इससे घबडा कर शिवप्रसाद चौहान पास स्थित नहर के पानी में कूद कर उस पार जाकर जान बचाया। शोर मचाने पर लोगों के आते देख कर सभी भाग गए। गाव के लोगों को बुला कर कोतवाली आकर अज्ञात के विरुद्ध तहरीर देकर मेडिकल कराने के साथ कार्यवाही की बात कही। इस सम्बन्ध में कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह ने बताया कि प्रार्थना पत्र की जांच के साथ आस पास के सीसीटीवी को देखा जा रहा है। जल्द पकड़े जाऐंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button