देवरिया:मिशन वात्सल्य योजना के अंतर्गत ‘केस मैनेजमेंट’ कार्यशाला आयोजित‌

Deoria news:'Case Management' workshop organised under Mission Vatsalya Yojana

देवरिया।मिशन वात्सल्य योजना के अन्तर्गत महिला कल्याण विभाग जिला बाल संरक्षण इकाई, देवरिया एवं यूनिसेफ उ0प्र0 के सहयोग से जनपद मे आयोजित एक दिवसीय ’’केस मैनेजमेन्ट’’ कार्यशाला का आयोजन विकास भवन गांधी सभागार में किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता/शुभारम्भ मनोज कुमार तिवारी मा0 अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया एवं प्रत्युष पाण्डेय मुख्य विकास अधिकारी की गरिमामयी उपस्थिति मे किया गया। स्वागत सम्बोधन अनिल कुमार सोनकर जिला परिवीक्षा अधिकारी, कार्यशाला का संक्षिप्त परिचय शैलेश प्रताप सिंह मण्डलीय बाल संरक्षण सलाहकार यूनिसेफ गोरखपुर मण्डल गोरखपुर एवं मिशन वात्सल्य योजना एवं कार्यशाला का संचालन जय प्रकाश तिवारी संरक्षण अधिकारी जिला बाल संरक्षण इकाई, देवरिया के द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से एजेण्डावार बिन्दुओ पर पी0पी0टी0 एवं जी0डी0 के माध्यम रिसोर्स पर्सन यूनिसेफ के द्वारा पूरे सत्र को संचालित किया गया। कार्यशाला के उद्देश्य मे मुख्य बिन्दु बाल देखभाल संस्थाओ एवं जिला कारागार मे महिला बन्दिओ के साथ रह रहे नाबालिग बच्चो के सर्वोत्तम हित एवं गुणवत्ता आधारित व्यक्तिगत देख-रेख योजना, केस हिस्ट्री एवं पुर्नवासन योजना तैयार कराया जाना। जे0जे0 एक्ट-2015 एवं उ0प्र0 किशोर न्याय नियम-2019 के प्राविधानो के अन्तर्गत देख-रेख संरक्षण वाले बालको का उक्त से सम्बन्धित कार्यवाही किया जाना है। यूनिसेफ मण्डल सलाहकार के द्वारा सत्र में कार्यशाला मे प्रतिभाग कर रहे मण्डल के चारो जनपद गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर से आये बाल कल्याण समिति के सदस्य, जिला बाल संरक्षण इकाई के संरक्षण अधिकारी, परामर्शदाता, सामाजिक कार्यकर्ता, प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर चाइल्ड हेल्प लाइन, राजकीय बाल गृह बालक के प्रभारी अधीक्षक व केयर टेकर एवं अन्य बाल संरक्षण स्टेक होल्डर के द्वारा प्रतिभाग किया गया। मा0 अध्यक्ष महोदय के द्वारा सभी से यह अपेक्षा व्यक्त किया गया कि जे0जे0 एक्ट के अंतर्गत प्राविधानित व्यवस्था के अनुसार कार्यशाला मे उपस्थित सभी जिलो के प्रतिभागी अनिवार्य रूप से बच्चो के सर्वोत्तम हित के लिये कार्य करेगे। तथा सभी प्रतिभागियो के साथ अपने व्यक्तिगत अनुभवो को साक्षा किया गया।

कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय के द्वारा प्रतिभागियो से यह अपेक्षा किया गया कि सभी प्रतिभागी नियमानुसार अपने जनपद से सम्बन्धित बच्चो के लिये अनिवार्य रूप से व्यक्तिगत देख-रेख योजना को नियमानुसार पूर्ण कराये जाने का कार्य करेगे। कार्यशाला मे मुख्य रूप से विशेष आंमत्रित श्रुति शर्मा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट देवरिया सदर की गरिमामयी उपस्थिति मे प्रतिभागियो को प्रमाणपत्र वितरण किया गया। कार्यशाला मे श्रीमति सावित्री राय अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, देवरिया श्रीमति गीता रानी, डिप्टी जेलर जिला कारागार देवरिया, अमित कुमार राय अध्यक्ष बाल कल्याण समिति कुशीनगर, अरूण कुमार राव, सदस्य बाल कल्याण समिति गोरखपुर, डा0 मनीष कुमार पाण्डेय सदस्य बाल कल्याण समिति महाराजगंज, डा0 सुमन शुक्ला संरक्षण अधिकारी गोरखपुर, मनोज श्रीवास्तव विधि सह परिवीक्षा अधिकारी/प्रभारी संरक्षण अधिकारी महाराजगंज, विनय कुमार शर्मा संरक्षण अधिकारी कुशीनगर, चाइल्ड हेल्प लाइन कोआर्डिनेटर गोरखपुर श्रीमति कुमुद मिश्रा, अभिषेक कुमार सिंह प्रोजेक्ट कोआर्डिनेट कुशीनगर, जिला बाल संरक्षण इकाई के सुल्तान अली सिद्धीकी, नितेश कुमार शर्मा, अमितेष यादव, जिला प्रोबेशन के श्री सैफ खान कनिष्ठ सहायक महिला कल्याण विभाग देवरिया के साथ ही अन्य जनपदो के परामर्शदाता एवं सामाजिक कार्यकर्ता व अन्य कार्मिक भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button