देवरिया:विद्युत कटौती को लेकर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष के नेतृत्व में विद्युत कार्यालय का किया गया घेराव।

Deoria news :The electricity office was gheraoed under the leadership of the former Municipal President over power cuts

,बरहज देवरिया।विद्युत कटौती को लेकर बरहज नगर बरहज देवरिया नगर पालिका परिषद गौरा बरहज के पूर्व अध्यक्ष अजीत जायसवाल के नेतृत्व में बरहज क्षेत्र के विद्युत् उपभोक्ताओं ने आज विद्युत उप केद्र पर एक्सियन के कार्यालय के सामने प्रदर्शनकारीयो ने लगभग 4 घंटे तक धरनास्थल सैकड़ो की संख्या में भीषण बरसात के बीच प्रदर्शनकारियों के साथ नारेबाज़ी करते हुए एक्सइएन कार्यालय पर पहुँचेऔर अधिशासी अभियंता के कार्यालय के सामने ही प्रदर्शनकारी ज़मीन पर बैठकर धरना देने लगे . प्रदर्शकारियों ने कार्यालय ने बैठे अधिशासी अभियंता को भी धरना स्थल पर ही बैठा लिया . थोड़ी ही देर में नायब तहसीलदार भी पहुंच गए .अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार नायब तहसीलदार रविंद्र मौर्य. अजित जायसवाल डॉ अजय कुमार मिश्र प्रदीप जायसवाल तारकेश्वर वर्मा कृष्णमुरारी अग्रवाल रवि प्रताप जायसवाल उमेश यादव राम भवन सौंपकर जितेंद्र भारत संजय बरनवाल माया शंकर सिंह विनोद मिश्र बड़े तिवारी बिजय जायसवाल दुर्गेश यादव आदि प्रदर्शनकारी भी वह जमीं पर बैठ गये .प्रदर्शनकारियों ने बिद्युत वि भाग के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी किया प्रदर्शनकारियों का आरोप था की तहसील मुख्यालय को मिलने वाली 21 घंटे विद्युत आपूर्ति के सापेक्ष में पाँच से7 घंटे विद्युत आपूर्ति हो रही है . अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार ने बताया कि विद्युत पोल बदलने और पेड़ों की टहनियों को काटने का कार्य चल रहा है इस लिए विद्युत आपूर्ति में कुछ बाधा आ रही है .अतिशीघ्र इस समस्या का समाधान कर लिया जाएगा और शेड्यूल के अनुसार विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी .इस पर भी प्रदर्शनकारी जब नहीं माने तो नायब तहसीलदार ने स्थिति की गंभीरता क देखते हुए देवरिया बैठे विद्युत विभाग के आला अधिकारी से उपभोक्ताओं के आक्रोश को बताया और शेड्यूल के अनुसार विद्युत आपूर्ति बहाल कराने की बात कही . स्थिति की नजाकत को भाँपते हुए विद्युत विभाग के आला अधिकारी में एशियन अरविंद कुमार को निर्देशित किया कि कम से कम शट डाउन लेकर उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति कल से बहाल किया जाये .इस आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारियों ने धरना इस शर्त के साथ समाप्त किया कि यदि विद्युत् व्यवस्था में 24 घंटे के अंदर सुधार नहीं हुआ तो पुनः कार्यालय पर तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन तब तक किया जाएगा जब तक विद्युत व्यवस्था पूरी तरह बहाल नहीं हो जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button