ब्रेकिंग न्यूज़ देवरिया :टैंकर पलटने से चालक की हुई मौत
Deoria news,The driver died due to tanker overturning
देवरिया।सलेमपुर कोतवाली थानाक्षेत्र के, अंतर्गत ग्राम धनौतीराय में एक टैंकर पलट गया। जिससे चालक रवि प्रकाश गुप्ता (27) की दब कर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धनौती राय मे सड़क के किनारे ईंट की पटरी बिछाने का कार्य चल रहा था, जिसके लिए पानी की आपूर्ति ग्राम रामधर पिपरा से की जा रही थी। पानी भरकर लाया गया टैंकर सड़क किनारे खड़ा था।
टैंकर चालक रवि प्रकाश गुप्ता (27) पुत्र राम कुँवर शाह पानी से भरा टैंकर बैंक कर रहा था। तभी वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया और चालक उसके नीचे दब गया। स्थानीय लोगों की सूचना पहुंची कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चालक के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार पटेल ने बताया की पानी भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटने से एक की मौत हो गई है। जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।