जबलपुर में कांग्रेस का हमला: हनुमान ताल की सफाई में सिर्फ दिखावा, भ्रष्टाचार चरम पर
हनुमान ताल सौंदर्यीकरण में लापरवाही का आरोप, कांग्रेस का भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन
जबलपुर जिले के बहुचर्चित ऐतिहासिक हनुमान ताल तालाब के जीर्णोद्धार को लेकर हुए भ्रष्टाचार के विरोध में जबलपुर जिला कांग्रेस पार्टी अब सक्रिय होते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद कर रही है आपको बता दें कि कांग्रेस ने हनुमान ताल तालाब के जीर्णोद्धार और सौंदर्य करण के कार्य को लेकर कई सवाल खड़े किए।कांग्रेस नेता पूर्व विधायक विनय सक्सेना ने राज्य आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) कार्यालय में शिकायत देते हुए आरोप लगाया है कि तालाब के जीर्णोद्धार में लापरवाही बरती गई है। वहीं कागजों में काम दिखा,व्यापक भ्रष्टाचार किया गया है।पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व विधायक विनय सक्सेना ने बताया कि पिछले दिनों जलाशय सफाई के नाम पर जमकर लापरवाही बरती गयी। जिसके कारण तालाब से सिल्ट नहीं निकली गई, तालाब में जलकुम्भी और प्रदूषण फैलाने वाली घास तेजी से बढ़ रही है। अमृत योजना के अंतर्गत हनुमानताल को स्वच्छ बनाने का कार्यक्रम चलाया गया।जानकारी के अनुसार नगर निगम ने करीब 1.60 करोड़ से ज्यादा की दो अलग-अलग निविदाएं जारी की थी एवं दो अलग-अलग ठेकेदारों को निविदा स्वीकृत कर कार्य शुरू कराया गया था, परंतु कार्य अत्यंत धीमी गति के चलते वर्षा ऋतु आ गई। वहीं कार्य में ना तो सिल्ट की उचित मात्रा निकाली गई, ना ही घाटों का जीर्णोद्वार पूर्ण रूप से किया गया बल्कि मशीने तथा ट्रक कई दिनों तक सिर्फ कार्य का दिखावा करते रहे।कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि इस कार्य में भारी भ्रष्टाचार किया गया हैं। जिससे आम नागरिकों में भारी रोष व्याप्त है कि खाली करने के बाद भी हनुमान ताल का ढंग से जीर्णोद्वार क्यों नहीं किया गया।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट