जबलपुर में चाकूबाजी का आतंक, हर दिन सामने आ रहे नए मामले,पुलिस के लिए बनी चुनौती

Jabalpur news:हर दिन बढ़ती घटनाएं, पुलिस ने बनाई चाकूबाजों की गुंडा लिस्ट

जबलपुर:मध्य प्रदेश की राजधानी कहे जाने वाले जबलपुर में कभी लोगों के लिए सुरक्षित माना जाता था. चाकूबाजी जैसे केसेस महीने में एक आ जाए तो बड़ी बात थी लेकिन बढ़ते शहर में अब अपराध की श्रेणी भी बदल चुकी है. जबलपुर में चाकूबाजी के केस देखे तो आपको यकीन नहीं होगा कि क्या ये वही जबलपुर शहर है,जहां आधी रात में घूमना फिरना सुरक्षित था.क्योंकि अब ऐसा कोई भी दिन नहीं गुजरता जिस दिन शहर के किसी ना किसी कोने में चाकूबाजी की घटनाएं सामने ना आती हो. घटना के बाद पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के दावे करती है,लेकिन घटनाएं नहीं रुकती.

चाकूबाजी की घटनाओं से दहशत का माहौल
जबलपुर में चाकूबाजी की घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया था. दिनदहाड़े खुलेआम बिना किसी भय के चाकूबाजों ने घटना को अंजाम दिया ओर बेखौफ होकर निकल गए. इसके पहले गोहलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भी एक चाकूबाजी का मामला सामने आया था. जहां एक युवक पर तीन लोगों ने चाकू से हमला कर दिया था. आरोपियों ने युवक के चेहरे पर चाकू से हमला किया था, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया था.यह कोई एक दो मामला नहीं था, इसके पहले भी कई ऐसी चाकूबाजी की घटनाएं देखने को मिल चुकी है. हालांकि पुलिस का दावा है कि हर चाकूबाजी की घटना में संलिपित आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर रही है.कोई भी चाकूबाज घटना को अंजाम देकर फरार नहीं हो सकता. इतना ही नहीं पुलिस ने इन चाकूबाजों की लिस्ट भी तैयार कर रखी है.

रांझी थाना क्षेत्र में चली चाकू
जबलपुर के रांझी थाना क्षेत्र में देर रात करन चौधरी उम्र 19 वर्ष निवासी इंद्रानगर रविदास मंदिर रांझी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह पेंटिंग पुताई का काम करता है रात लगभग 10-30 बजे उसके चाचा धर्मेन्द्र चौधरी कस्बा से घूमकर घर के सामने खड़े थे धर्मेन्द्र चौधरी के घर के सामने अजय केवट रहता है जो धर्मेन्द्र चौधरी को देखकर पुरानी बात केा लेकर उसके चाचा धर्मेन्द्र चौधरी के साथ अजय केवट गाली गलौज करते हुये जातिगत रूप से अपमानित करने लगा, चाचा ने गालियां देने से मना किया तो अजय केवट ने जान से मारने की नियत से चाकू से हमलाकर चाचा के पेट में चोट पहॅुचा दी चाचा को उपचार हेतु सिविल अस्पताल रांझी लेकर गये जहां से विक्टोरिया अस्पताल रेफर किया गया फिर विक्टोरिया अस्पताल से धर्मेन्द्र चौधरी को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। रिपोर्ट पर धारा 296, 109 बीएनएस तथा 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)व्हीए एससी एसटी एक्ट का मामला दर्ज किया है जहां पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

जबलपुर पुलिस कर रही है चाकूबाज पर कार्यवाही

वहीं जबलपुर में बढ़ रही चाकूबाजी की घटना से पुलिस भी परेशान नजर आ रही है, एक चाकूबाजी घटना की कार्रवाई समाप्त नहीं होती है कि इस बीच दूसरी चाकूबाजी की वारदात हो जाती है. यही कारण है कि अब चाकूबाजों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने लिस्टिंग शुरू कर दी है. इन आरोपियों को अब पुलिस गुंडा लिस्ट में शामिल कर रही है.इतना ही नहीं इनकी परेड भी उन थाना क्षेत्र में कराई जा रही है, जहां वे चाकूबाजी की घटना को अंजाम दे रहे हैं.इसका उद्देश्य क्षेत्र वासियों के मन से चाकूबाजों का डर निकलना है.

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button