Mau news:आरओ एवं एआरओ की परीक्षा को लेकर कोतवाल ने जैश किसान इंटर कालेज बनगावा का किया निरीक्षण।

Mau. Regarding the ARO, ARO examination to be held on Sunday in Ghosi town and adjacent colleges, Kotwal Pramod Kumar Singh inspected CCTV cameras and security etc.

घोसी।मऊ। घोसी नगर एवं सटे कालेजो मे रविवार को होने वाली एआरओ, आरो की परीक्षा को लेकर कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह ने निरीक्षण कर सीसीटीवी कैमरे के साथ सुरक्षा आदि का निरीक्षण किया।
कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह ने शनिवार की शाम को पुलिस के साथ जैश इंटर कालेज बनगावा का निरीक्षण कर मुख्य गेट के साथ कमरो मे लगे कैमरो के साथ टीवी स्क्रीन आदि का निरीक्षण कर प्रधानाचार्य एवं स्टाफ से आवश्यक जानकारी प्राप्त किया। निर्देश दिया कि परीक्षा के दौरान कोई भी बाहरी व्यक्ति अंदर नहीं रहेगा। केवल अधिकृत व्यक्ति ही अंदर प्रवेश करेगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button