क़र्बला के शहीदों के 20 वें पर निकला ताज़िया का जुलूस।

घोसी। मऊ।
घोसी नगर के बड़ागांव बाज़ार स्थित शिया मुहल्ले मे शुक्रवार की रात लगभग 8 बजे क़र्बला के शहीदों की याद मे निकला 20 वें पर ताज़िया का जुलूस जुलूस बाजार स्थित इमाम चौक से निकाला गया। इस दौरान मौलाना मझहिर हुसैन ने तक़रीर मे क़र्बला की शहादत बयान किया गया। और कहा कि इमाम हुसैन की शहादत पूरी इंसानियत के लिए रही है वो हुसैन जो पैगम्बर मुहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन व उनके 72 साथियों की याद मे निकाला जाता है।तक़रीर के बाद अंजुमनों का सिससीला चला जिसमे अंजुमन तंज़ीमुल हुसैनी, अंजुमन हुसैनी मेशन, अंजुमन मसुमिया रजिस्टर, अंजुमन मसुमिया क़दीम, अंजुमन दस्तये मसुमिया, बाहर की अंजुमन रौनके इस्लाम,अंजुमन सज्जादिया आदि अंजुमनों ने नोहा पढ़ा।
बाबा सुगरा नज़र नही आई
देख कर उजड़ा हुआ घर अली अकबर ने कहा
बाबा सुगरा नज़र नही आई
जिसे सुनकर अज़ादारों कि आँखे नाम हो गयीं।
जुलूस कि शुरुआत मौलाना मझहिर हुसैन की तक़रीर से हुई। मौलाना ने क़र्बला मे इमाम हुसैन कि शहादत के बाद उनके परिजनों के ऊपर हुए ज़ुल्मों सितम को बयान किया। जिसे सुनकर अज़ादारो कि आँखें नम हो गयीं। जुलूस अपने परम्परागत रास्तो से होता हुआ देर रात 3.30 बजे भोर मे सदर इमाम बारगाह एन एच 29 पे जाकर समाप्त हुआ।
इस अवसर मुहम्मद अली, साबिर हुसैन, सुहैल अब्बास, आबिद भाई, कल्बे हसन, सलमाउ, आदिल असगर, सागर अब्बास, आले हसन हैदर अली मंगरु आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button