सोशल मीडिया पर असलहे के साथ रील बनाकर वायरल करने वाले 02 अभियुक्तों को लार पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Lar police arrested 02 accused who made a reel with weapons viral on social media

देवरिया।देवरिया, लार,सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त शिकायत कि साजन यादव नाम की आईडी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इन्स्टाग्राम/फेसबुक पर असलहे के साथ रील बनाकर वायरल किया गया है । थाना लार पुलिस द्वारा प्राप्त शिकायत का संज्ञान लेकर सोशल मीडिया पर वायरल फोटो व वीडियो की जाँच की गई तो ज्ञात हुआ कि साजन यादव पुत्र रामसुन्दर यादव सा0 लार पिपरा चौराहा वार्ड नंबर 2 थाना लार जनपद देवरिया द्वारा अपने पिता के लाइसेन्सी रिवाल्वर व अपने दोस्त विकास यादव पुत्र हेमनारायन यादव सा0 चुरिया नदौली थाना लार जनपद देवरिया के पिता की लाइसेन्सी बन्दूक के साथ फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था, जिसके संबंध में थाना लार पुलिस द्वारा आरोपी साजन यादव पुत्र रामसुन्दर यादव सा0 लार पिपरा चौराहा वार्ड नंबर 2 थाना लार जनपद देवरिया व उसका वीडियो बनाने वाले साथी विकास यादव उपरोक्त को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी तथा वीडियो व फोटो में गलत तरीके से प्रदर्शित किये गये लाइसेन्सी रिवाल्वर व बन्दूक को थाने में दाखिल कर निरस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button