जबलपुर में शातिर वाहन चोर गिरफ्तार,11 बाइकें बरामद,क्राइम ब्रांच और ओमती पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 8 लाख की चोरी की बाइकें जब्त
Jabalpur Crime Branch and Omti Police Station have taken joint action and arrested such a clever vehicle thief. Police have seized 11 stolen two-wheelers worth about 8 lakh rupees from the accused
जबलपुर क्राईम ब्रांच और ओमती थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक ऐसे शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी के 11 दुपहिया वाहन जिनकी कीमत करीब 8 लाख रुपए जप्त किए है। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी का नाम पवन पटेल है, जो कि गांव की बाइक शहर और शहर की बाइक गांव में बेचा करता था। पुलिस अब पवन के साथियों की तलाश में जुटी हुई है।आरोपी पवन पटेल(22) शारदा चौक अन्ना मोहल्ला के पास का रहने वाला है। इलाके में लगातार हो रही चोरी के बाद पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय ने चोर पकड़ने के निर्देश दिए।नगर पुलिस अधीक्षक ओमती सोनू कुर्मी , उप पुलिस अधीक्षक अपराध उदयभान बागरी के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना ओमती की टीम द्वारा शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर चुराये हुये 11 दुपहिया वाहन कीमती लगभग 8 लाख रूपये के जप्त किये गये है।
एएसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि
21 जुलाई को एमपीईबी मिशन कम्पाउण्ड में रहने वाले अनिल ने पुलिस को बताया कि उसकी मोटर सायकिल एमपी 20 एन.क्यू. 6522 चोरी हो गई है। रिपोर्ट पर थाना ओमती में अपराध क्र. 384/2025 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध किया जाकर तलाश शुरू की गई।
आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गए तो एक युवक बाइक चोरी करता हुआ नजर आए।पुलिस तलाश कर रही थी, इस बीच गोरखपुर स्थित स्नेह निकेतन छात्रावास के पास चोर मोटर सायकिल के साथ खडा था। और कम कीमत में बाइक बेचने की तैयारी में था, सम्भवतः मोटर सायकिल चोरी की है।सूचना पर थाना ओमती एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम ने दबिश दी,जहां घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसने पूछताछ पर अपना नाम पवन पटेल पिता सीताराम पटेल उम्र. 22 वर्ष निवासी शारदा चौक अन्ना मोहल्ला थाना गढ़ा बताया जिससे वाहन के कागजात पूछने पर नहीं होना बताया सघन पूछताछ करने पर ओमती अंतर्गत एमपीईबी मिशन कम्पाउंड से मोटर सायकल एमपी 20 एन.क्यू. 6522 चुराना स्वीकार किया।पूछताछ में चोर ने बताया कि पवन चलते फिरते कहीं भी वाहन दिखने पर अपनी चाबी लगाता था, और चाबी लग जाने पर वाहन चोरी कर ले जाता था। आरोपी ने पूछताछ मे अन्य 10 वाहन चोरी करना स्वीकार करते हुये बताया कि 1- स्प्लेन्डर एमपी 20 एनएच 9916 सिविल लाइन से, 2- होण्डा ड्रीम योगा एमपी 20 एन जे 1836 ग्वारीघाट से, 3- एच एफ डीलक्स एमपी 20 एनएफ 8717 पनागर से, 4- ग्लेमर एमपी 21 एमएन 5613, खितौला से, 5- एक्टिवा एमपी 21 एमएल 1235 कोतवाली जिला कटनी से, 6. पैसन प्रो एमपी 21 एमजे 4784 कोतवाली जिला कटनी से, 7- होण्डा साईन एमपी 20 एनपी 5584 घंसौर जिला सिवनी, 8- एच एफ डीलक्स एमपी 22 एम.के. 7359 कोतवाली सिवनी से, 9- होण्डा साईन एमपी 49 एमएन 4345 स्टेशनगंज जिला नरसिंहपुर से, 10- बुलेट एमएच 10 बी यू 4891 तहसील नागपुर महाराष्ट्र से चोरी करना बताते हुये चुराये हुये वाहनों को स्नेह निकेतन के पास एक मकान के पीछे झाडियों में छिपाकर रखना बताया।
बाइट पल्लवी शुक्ला एडिशनल एसपी
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट