जबलपुर की इस बदहाल सड़क से त्रस्त लोग उतरे सड़कों पर, पानी से भरे गड्ढों में बैठकर किया प्रदर्शन,परसबड़ा बस्ती के लोगों का अनोखा विरोध, भजन-कीर्तन और नारेबाजी से जताई नाराज़गी

Jabalpur news :People troubled by the bad condition of the road came out on the streets, protested by sitting in the potholes filled with water, unique protest by the people of Parasbada Basti, expressed their anger by singing bhajans and shouting slogans

जबलपुर, 27 जुलाई:शहर के 71 नंबर वार्ड अंतर्गत परसबड़ा बस्ती में सड़क की दुर्दशा से त्रस्त स्थानीय लोगों का गुस्सा आखिरकार फूट पड़ा। सालों से सड़क न बनने और मूलभूत सुविधाओं के अभाव से परेशान बस्तीवासियों ने रविवार को अनोखे अंदाज़ में विरोध दर्ज कराया।लोग पानी से भरे गड्ढों में बैठ गए और वहीं पर नारेबाजी शुरू कर दी। सड़क के बीचोंबीच भजन-कीर्तन कर उन्होंने प्रशासन को नींद से जगाने की कोशिश की। प्रदर्शनकारी महिलाओं, बुज़ुर्गों और युवाओं ने साफ कहा कि जब तक सड़क नहीं बनेगी, उनका विरोध जारी रहेगा।स्थानीय निवासियों का कहना है कि परसबड़ा बस्ती में पिछले कई वर्षों से सड़क निर्माण नहीं हुआ है। बरसात के मौसम में हालात और भी बदतर हो जाते हैं — गड्ढों में पानी भर जाता है, कीचड़ से लोगों का चलना मुश्किल हो जाता है।न तो यहां साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था है और न ही पीने के पानी, ड्रेनेज, स्ट्रीट लाइट जैसी बुनियादी सुविधाएं। बस्ती के लोग लगातार जनप्रतिनिधियों और नगर निगम अधिकारियों से गुहार लगाते रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।बस्तीवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो उनका आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है।

रिपोर्ट: वाजिद खान, जबलपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button