बरहज पुलिस द्वारा हत्या की घटना में तीन अभियुक्त को किया गिरफ्तार
Barhaj police station arrested 03 accused in the murder case
देवरिया।पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री विक्रान्त वीर द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) श्री सुनील कुमार सिंह के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बरहज श्री अंशुमान श्रीवास्तव कुशल नेतृत्व में थाना बरहज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 163/2025 धारा 103(1), 305(A), 317(2) बीएनएस से सम्बन्धित प्रकाश में आये अभियुक्तों क्रमशः 1. सन्नी पुत्र गामा प्रसाद 2. अमित कुमार पुत्र ओम प्रकाश व 3. भोलू कुमार पुत्र सतीश प्रसाद निवासीगण ग्राम धौला पण्डित थाना बरहज जनपद देवरिया को आज दिनांक 27.07.2025 को रगड़गंज लवरक्षी रेलवे क्रांसिंग देईडीहा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के पास से 03 अदद मोबाइल, 01 अदद आधार कार्ड, 01 अदद पैन कार्ड, 01 अदद राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा कार्ड, 01 अदद एटीएम कार्ड, 01 अदद शर्ट व उनके निशानदेही पर सतरांव पैना मार्ग पर रेलवे कार्सिंग अंडरपास के करीब हनुमान जी के मंदिर के पास सड़क के किनारे पेड़ो के बीच से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद पेचकश बरामद किया गया ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 15.07.2025 को उषा देवी पत्नी आशुतोष पाण्डेय सा0 कोल्हुआ थाना मदनपुर जनपद देवरिया द्वारा थाना बरहज पर तहरीरी सूचना देकर अवगत कराया गया कि उनके पिता रामआशीष पाण्डेय की हत्या उनके घर ग्राम धौला पण्डित में कर दिया गया है । इस सम्बन्ध में थाना बरहज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-163/2025 धारा 103(1) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है । घटनास्थल का निरीक्षण अधिकारियों द्वारा फारेसिंक टीम, डाक स्क्वायड व सर्विलांस टीम के साथ करते हुए मृतक का पंचायनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही करायी गयी । जाँच में मृतक के शरीर पर चोटों के निशान पाये गये थे । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण सन्नी, अमित कुमार व भोलू कुमार उपरोक्त द्वारा पूछताछ के क्रम में बताये कि हम लोग दिनांक 13.07.2025 की रात समय करीब 10.00 बजे चोरी करने के लिये गाँव के ही रामआशीष पाण्डेय के घर में गये हुए थे । हम लोग उनका बक्सा खोलकर 2600/- रुपया, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड व कागजात, सामान चोरी कर ही रहे थे कि रामआशीष पाण्डेय जग गये । इस पर हम लोग उन्हें पकड़कर बगल में रखे पेचकस को उनके पेट में वार कर वहीं उनकी हत्या कर दिये तथा उन्हें बगल के कमरे में लिटाकर हम लोग भाग गये थे।
इस प्रकार थाना बरहज पुलिस द्वारा हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर व घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल की बरामदगी कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।