आजमगढ़:मनबढ दबगो ने खुटा उखाड़ कर फेका पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

Azamgarh news :The unruly goons uprooted the peg and threw it away, the victim pleaded to the SP for justice

आजमगढ़।मेहनगर तहसील क्षेत्र सेर्रा निवासी सुनील चौहान पुत्र स्व योगेन्द्र चौहान ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार। पीड़ित सुनील चौहान ने बताया कि मौजा सेर्रा गाटा स॑०842, 936,642, राजस्व न्यायालय में मुकदमा दाखिल करके अपना अलग फाट बनवाया था जिसमें मौके पर राजस्व टीम कानूनगो लेखपाल ने 28/4/2025 मौके पर जाकर पत्थर गाड़़ दिया गया था। विपक्षी सहातिम पुत्र झुनखुन, देवेंद्र पुत्र महातिम, साहब लाल पुत्र सहातिम आशा, पत्नी महातिम सुधा पत्नी सहातिम जखनियां निवासी शिवम ने मौके जाकर गाडा हुआ पत्थर खुटा उखाड़ फेक दिया गया। खेत में राजस्व न्यायालय का अवहेलना करते हुए खुटा उखाड़ कर फेककर अवैध तरीके से खेत कब्जा कर धान की रोपाई कर दिया गया।विपक्षी ने गालीगलौज देते जान मारने की धमकी भी दिया गया।पीड़ित परिवार ने 112 पुलिस को सुचना देकर बुलाया तो मौ‌के पर पहुंचे 112 पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने लेकर आई। पीड़ित को थाने से कोई न्याय नहीं मिला न हीं दोषियों पर को कारवाई हुई पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर मामले की जाच कर दोषियों पर कारवाई की मांग की है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button