देवरिया:एवं वेयरहाउस का जिलाधिकारी ने किया मासिक निरीक्षण सुरक्षा निगरानी एवं अग्निशमन व्यवस्था का लिया जाएजा

Deoria news:District Magistrate did monthly inspection of EVM warehouse, reviewed security, surveillance and fire fighting system

देवरिया।मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश के निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने आज जनपद स्थित ईवीएम वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वेयरहाउस के बाहर की सुरक्षा व्यवस्था, अग्निशमन यंत्रों की स्थिति एवं सीसीटीवी कैमरों की निगरानी व्यवस्था का अवलोकन किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन से जुड़ी सामग्री की सुरक्षा, गोपनीयता एवं पारदर्शिता बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वेयरहाउस परिसर में सुरक्षा मानकों का पूर्णत: पालन सुनिश्चित किया जाए, और किसी भी स्थिति में लापरवाही न बरती जाए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वेयरहाउस परिसर की साफ-सफाई, अग्निशमन व्यवस्था की सक्रियता तथा सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता की भी जांच की। उपस्थित कर्मियों को सतर्कता और सुरक्षा प्रोटोकॉल के पालन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।
इस अवसर पर अपर उप जिलाधिकारी अवधेश कुमार निगम सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button