देवरिया न्यूज़: नाग पंचमी पर दंगल प्रतियोगिता मल युद्ध में 48 जोड़ा पहलवानों ने दिखाएं अपने दाव पेच

Deoria news :48 pairs of wrestlers showed their skills in wrestling competition on Nag Panchami

बरहज देवरिया।: बरहज देवरिया नगर पालिका परिषद गौरा बरहज के गौरा में प्रति वर्ष की भांति नागपंचमी पर विराट दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अंतरप्रांतीय पहलवानों ने बेजोड़ कुश्ती का नमूना प्रस्तुत कर हज़ारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया .इस दौरान 48 जोड़ पहलवानों को अपने हुनर दिखाने का मौक़ा मिला . विराट दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ देवरिया सदर के पूर्व विधायक डॉक्टर सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी ,उपजिलाधिकारी विपिन त्रिवेदी ,पूर्व प्राचार्य प्रोफ़ेसर अजय कुमार मिश्र , नायब तहसीलदार रविंद्र मौर्य ,इंस्पेक्टर राहुल सिंह कृष्णमुरारी अग्रवाल ,आयोजक पंकज सिंह गणेश सिंह और दिनेश सिंह ने फ़ीता काटकर और पहलवानो का हाथ मिलाकर किया .इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर सत्य प्रकाश मणि ने कहा कि मल्लयुद्ध में न केवल शारीरिक सौष्ठव का प्रदर्शन होता है बल्कि पहलवान अपने कुश्ती कला से विरोधी पहलवान को आसमान दिखाकर दर्शकों की वाहवाही लूटता है .महाभारत काल के पहले से ही मल्लयुद्ध का इतिहास मिलता है .देश में मल्लयुद्ध का गौरवशाली इतिहास रहा है इसको आगे बढ़ाने की ज़िम्मेदारी आने वाली पीढ़ी की है . उपजिलाधिकारी विपिन द्विवेदी ने इस तरह के आयोजनों की प्रशंसा करते हुए कहा की इससे ग्रामीण अंचल के पहलवानो को एक उचित मंच मिलता है . पूर्व प्राचार्य प्रो अजय मिश्र ने कहा है की एक स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मष्तिष्क का वास होता है और शरीर को स्वस्थ और वलिष्ठ बनाने में मल्लयुद्ध का कोई सानी नहीं है .इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पहलवान केशव सिंह ने गौरा के विराट दंगल के गौरवशाली अतीत को रेखांकित किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी . दंगल में प्रारम्भ में छोटे पहलवानों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया लेकिन आधा घंटे बाद दूर दूर से आए हुए पहलवानों ने भी अपने दाव पेंच से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया दंगल प्रतियोगिता में भी इस महिला पहलवान ने भी इटावा ने माही सिंह लखनऊ को आसमान दिखाया जबकि ब्यूटी बनारस और निकी यादव की कुश्ती बराबरी पर रही .पुरुष पहलवानों में बिकास सरहरी गोरखपुर में मनीष बनारस को आसमान दिखाकर इनामी कुश्ती जीत लिया . तिमल गोरखपुर ने पवन देवरिया को आकाश महीयवा ने चंद्रेश कुमार गायघाट को धर्मेन्द्र मऊ ने बिकास गायघाट को आसमान दिखाया जबकि ट्रीमल पहलवान गोरखपुर और आशीष बनारस तथा पाथर महाराजगंज और अमन की कुश्ती बराबरी पर रही .दंगल में रैफरी का कार्य अजय सिंह पवन सिंह कोमल यादव जितेंद्र सोनकर और कृष्णा बजाज ने किया .संचालक कमबीर सोनकर ने किया .इस दौरान मुख्य रूप से अमरजीत सुनकर प्रदीप जायसवाल अमित जायसवाल अनिल सोनकर योगेश यादव कल्लू यादव सप्तम तिवारी तारकेश्वर सिंह आदि बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे दंगल के अंत में आयोजक पंकज सिंह ने सभी के प्रति आभार प्रदर्शित किया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button