देवरिया में भीषण सड़क हादसा एक की मौत 5 घायल

Breaking Deoria: Horrific road accident in Bariyarpur police station area, one dead, five injured

देवरिया।
जनपद देवरिया के बरियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरुवाडीह गांव के समीप एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार गौकशी में प्रयुक्त एक पिकअप वाहन ने सामने से आ रहे ई-रिक्शा को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही 51 वर्षीय ज्ञानी प्रजापति की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान ज्ञानी प्रजापति (51 वर्ष), पुत्र स्व. धर्मपाल प्रजापति, निवासी बरुवाडीह के रूप में हुई है। वह देवरिया से अपने घर लौट रहे थे और ई-रिक्शा स्वयं चला रहे थे।
स्थानीय लोगों के अनुसार, गौकशी से जुड़ी पिकअप वैन तेज गति में आ रही थी और अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ई-रिक्शा से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा पलट गया और ज्ञानी प्रजापति की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में ई-रिक्शा पर सवार अन्य कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को तत्काल स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनका, उपचार चल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button