देवरिया के जिलाधिकारी ने किया शहीद स्मारक के मुख्य द्वार का लोकार्पण
Deoria news:The District Magistrate inaugurated the main gate of the Shahid Smarak. Participation of all of us is necessary in the development of India: District Magistrate.
देवरिया।शहीद स्मारक प्रवेश द्वार लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन, ग्राम प्रधान रवि प्रताप सिंह द्वारा किया गया था कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर रहे। अध्यक्षता पूर्व सैनिक लाल बच्चन द्विवेदी ने की एवं संचालन घनश्याम सिंह ने किया।जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा दोपहर 12:00 पैना शहीद स्मारक प्रवेश द्वार पहुंची जहां पर शहिदो के वंशजों नेढोल नगाड़े के साथ जिलाधिकारी का स्वागत किया विद्वान आचार्य के द्वारा वैदिक मंत्र उच्चार किया गया उसके बाद फीता काटकर , मुख्य द्वार का लोकार्पण कर उन्होंने शहीद स्थलपर पहुंचकर शहीदों को नमन किया तत्पश्चात सरयू नदी में दीपदान कर शहीदों को नमन करते हुए सतीहड़ा घाट पर बने मंदिर में पूजा -अर्चन किया ग्रामीणों ने 31 जुलाई 1857 में हुए क्रांतिकारियों की गाथा सुनाते हुए बताया कि गांव के लोग यहां पर सिर्फ पूजा करने आया करते थे,
पूर्व ब्लाक प्रमुख जयप्रकाश सिंह ने बताया प्रेम प्रकाश सिंह पहली बार 1996 में स्वर्गीय प्रेम प्रकाश सिंह द्वारा पैना वीर शहीदों की गाथा पहली बार सदन में उठाया था 1998 में बसपा और भाजपा की गठबंधन की सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती पैना गांव के शहीद स्थल थी और वहीं से सती स्थान पर शहीद स्मारक, बरहज तहसील निर्माण सहित सरयू नदी पर पीपा पुल व पैना में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं पशु चिकित्सा स्थापित करने की घोषणा की थी उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री प्रेम प्रकाश के कर कमल द्वारा शहीद स्मारक का निर्माण कराया गया तभी से पैना भी इतिहास के पन्नों में शहीद स्मारक के नाम से जाने जाने लगा।
जिलाधिकारी ने गांव के विकास एवं देश के विकास के लिए हर युवाओं को आगे आने की बात कही जिलाधिकारी ने कहा कि शहीदों से हमें यह सीख लेनी चाहिए कि देश की रक्षा के लिए उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दे दी उन्होंने बताया कि हम सभी जब एक होंगे एकता की बात करेंगे और एकता के साथ विकास करेंगे तभी हमारा घर देश विकसित होगा उन्होंने कहा कि हम सभी को त्याग करना होगा आपसी सामंजस बना कर आना होगा तभी हम भारत के लोग भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखेंगे इस कार्य के लिए उन्होंने देश के सभी युवाओं को आगे आने की बात कही।
घनश्याम सिंह ने विधवा, वृद्धा पेंशन, वृद्ध आश्रम बनाने की अपील की जिस पर जिला अधिकारी ने सहमति जताते हुए वृद्ध एवं विधवा पेंशन के लिए उपजिलाधिकारी विपिन कुमार द्विवेदी को एक हफ्ता के अंदर कैंप लगाकर पेंशन बनवाने की बात कही उन्होंने कहा बैंक में केवाईसी ना होने से ज्यादातर पेंशन काट दिए जाते हैं ग्रामीणों की सुविधा के लिए उन्होंने बैंक और समाज कल्याण के कर्मचारी की कैंप लगाकर पेंशन की सुविधा दो से तीन दिनों में देने की बात कही।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी विपिन कुमार द्विवेदी, सीओ अंशुमन श्रीवास्तव, खंड विकास अधिकारी भूपेंद्र नाथ राय, नायब तहसीलदार रविंद्र मौर्य,एडीओ पंचायत मदन मोहन पाठक, प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह, ग्राम प्रधान रवि प्रताप सिंह, अशोक सिंह, दयाशंकर सिंह, अंतरराष्ट्रीय पहलवान केशव सिंह, जितेंद्र सिंह, श्रीराम यादव, पावरी यादव, भोलू सिंह, चंद्रभूषण तिवारी, अजीत सिंह, लकी सिंह मौजूद रहे।