फाइलेरिया के बचाव के लिए, दवा के सेवन के लिए छात्र-छात्राओं ने लिया संकल्प

Deoria news:Pledged to consume medicine to prevent filariasis, PSP members made students of Shivaji Inter College aware

देवरिया।राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत पेशेंट स्टेक होल्डर प्लेटफार्म (पीएसपी) के सदस्य सीएचओ, एएनएम व आशा संगिनी ने शुक्रवार को भलुअनी ब्लाक के आयुष्मान आरोग्य मंदिर खुखुन्दु से सम्बंधित शिवाजी इंटर कालेज के छात-छात्राओं को फाइलेरिया बीमारी व सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम (एमडीए) के प्रति जागरूक किया। फाइलेरिया से बचाव के लिए दवा के सेवन की शपथ भी दिलाया। उस दौरान छात्र-छात्राओं ने संकल्प लिया कि ‘एक खुराक खाएंगे, फाइलेरिया दूर भगाएंगे’।जिला मलेरिया अधिकारी सीपी मिश्रा ने बताया कि पीएसपी सदस्य आयुष्मान आरोग्य मंदिर खुखुन्दु सीएचओ गुंजन, एएनएन रिंकी , आशा संगिनी राधिका देवी ने विद्यालय के बच्चों व शिक्षकों को पोस्टर, बैनर के माध्यम से जानकारी दी गई कि फाइलेरिया एक लाइलाज बीमारी है। फाइलेरिया बीमारी क्यूलेक्स मच्छर फाइलेरिया संक्रमित व्यक्ति को काटने के बाद किसी स्वस्थ्य व्यक्ति को काटता है तो उसे भी संक्रमित कर देता। लेकिन संक्रमण के लक्षण पांच से 15 वर्ष में उभरकर सामने आते हैं। इससे या तो व्यक्ति को हाथ-पैर में सूजन की शिकायत होती है या फिर अंडकोष में सूजन आ जाती है। महिलाओं को स्तन के आकार में परिवर्तन हो सकता है। शुरूआत में रोग की पहचान होने पर इसे रोका जा सकता है। इस बीमारी से साल में एक बार लगातार 5 साल दवा के सेवन से बचा जा सकता है। 10 अगस्त से चलने वाले एमडीए अभियान के दौरान आशा कार्यकर्ता जब घर आकर दवा खिलाये तो दवा का सेवन जरूर करें। अपने आस-पास के लोगों को भी जागरूक करें। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया बीमारी से बचाव के लिए खिलाई जाने वाले दवा का सेवन खाना खाने के बाद ही करें। खाली पेट दवा का सेवन नहीं करना है। अपने आस पास साफ सफाई रखें सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button