देवरिया:रक्षा बंधन के अवसर पर देवरिया, क्लब में मेले का आयोजन मंत्री सूर्य प्रताप शाही करेंगे उद्घाटन
A special fair will be organized at Deoria Club on the occasion of Raksha Bandhan, Minister Shri Surya Pratap Shahi will inaugurate it
देवरिया ।मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय ने बताया है कि श्री सूर्य प्रताप शाही, मा० मंत्री, कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग, उ०प्र० सरकार के निर्देशानुसार 05 अगस्त से 07 अगस्त तक रक्षा बन्धन के उपलक्ष्य में मेले का आयोजन देवरिया क्लब, देवरिया में आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन मा० मंत्री जी के कर कमलों द्वारा 05 अगस्त 2025 को पूर्वाह्न 11:00 बजे किया जायेगा। जिसमें उ०प्र० राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूहों के द्वारा निर्मित उत्पाद को प्रर्दशनी लगायी जानी है। जिसमें समूहों द्वारा निर्मित राखी, जूट बैंग, मिठाई, आचार वड़ी, पापड़ क्रोसिया के सजावटी समान इत्यादि का प्रदर्शन किया जाना है, साथ ही अन्य विभागो द्वारा झाकी एवं प्रदर्शनी तथा कृषि विभाग के द्वारा एक दिवसीय सूचना तंत्र मेला एवं कृषि यन्त्रिकरण गोष्ठी का आयोजन तथा श्री अन्न, कृषि यंत्र/उपकरण इत्यादि का प्रदर्शन किया जाना है। जिसमे जनपद की समूह की महिलाओं एवं कृषको को प्रतिभाग किया जाना है।
सभी जनपद वासियों से अनुरोध किया गया है कि मेले में स्थानीय स्तर पर ग्रामीण महिलाओं द्वारा हस्तनिर्मित सामग्री का क्रय करते हुए “Vocal for Local” को बढावा देते हुए महिलाओं का उत्साह वर्धन के साथ प्रोत्साहित करने का कष्ट करें। सभी लोग मेले मे प्रतिभाग कर मेले का लाभ उठायें।