देवरिया:यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर ग्रामीण विकास राज्य मंत्री भारत सरकार कमलेश पासवान ने हरी झंडी दिखाकर रेल को किया रवाना
Deoria news:Keeping in mind the convenience of the passengers, Minister of State for Rural Development, Government of India, Kamlesh Paswan flagged off the train
देवरिया।रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 15103/15104 गोरखपुर-बनारस-गोरखपुर एक्सप्रेस का 02 मिनट का स्थाई ठहराव चौरी-चौरा स्टेशन पर प्रदान किया गया है, जिसका शुभारम्भ आज 02 अगस्त,2025 को माननीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री, भारत सरकार श्री कमलेश पासवान के कर-कमलों द्वारा गाड़ी सं-15103 गोरखपुर-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस को चौरीचौरा स्टेशन से हरी झण्डी दिखाकर किया। इस अवसर पर माननीय सदस्य विधानपरिषद श्री धर्मेंद्र सिंह, माननीय विधायक(चौरीचौरा) श्री श्रवण कुमार निषाद,मंडल रेल प्रबन्धक, वाराणसी श्री आशीष जैन तथा सम्मानित जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।
इस अवसर पर चौरीचौरा स्टेशन पर आयोजित एक समारोह में माननीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री, भारत सरकार श्री कमलेश पासवान ने चौरीचौरा के क्रांतिवीरों को नमन करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले चौरीचौरा रेलवे पर यात्रियों की सुविधाएँ हेतु विभिन्न विकास कार्य कराए गए हैं। स्टेशन के पुराने स्वरूप को बदलकर नया रूप दिया गया है यात्री सुविधाएं बढ़ाई गईं है। इसी क्रम में मेरे प्रयासों के परिणामस्वरूप रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी सं० 15103/15104 बनारस-गोरखपुर-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस को चौरीचौरा रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव प्रदान किया है। इस गाड़ी के ठहराव के साथ ही चौरीचौरा की विकास यात्रा का आरंभ हो गया है। इस गाड़ी के चौरीचौरा में पुनः ठहराव से स्थानीय यात्रियों समेत आस-पास की जनता को वाराणसी, मऊ, सलेमपुर,भटनी,देवरिया सदर एवं गोरखपुर आने जाने में बहुत सुविधा होगी जिससे इस क्षेत्र का आर्थिक और सामाजिक विकास होगा। आने वाले समय में चौरीचौरा में रेल ओवर ब्रिज,फ्लाई ओवर,सड़कों का विस्तार सरीखी और भी योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जाएगा। मैं चौरीचौरा स्टेशन पर गोरखपुर-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव के शुभारंभ पर आप सभी को बधाई देता हूँ।
इस अवसर पर माननीय सदस्य विधानपरिषद श्री धर्मेंद्र सिंह ने माननीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री जी का स्वागत करते हुए उनके प्रयासों के लिये साधुवाद दिया और बांसगांव क्षेत्र के विकास के लिए सदैव तत्पर रहने का आव्हान किया । इसी क्रम में माननीय विधायक (चौरीचौरा)श्री श्रवण कुमार ने माननीय मंत्री जी एवं समारोह में उपस्थित जनता का स्वागत करते हुए इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव को चौरीचौरा के विकास का मील का पत्थर बताया,उन्होंने मंत्री जी के प्रयास की सराहना करते हुए चौरीचौरा क्षेत्र के विकास लिए एक साथ प्रयास करने का संकल्प लिया।
इसके पूर्व मंडल रेल प्रबंधक श्री आशीष जैन ने समारोह में पधारे अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि स्थानीय यात्रियों की मांग एवं माननीय ग्रमीण विकास राज्य मंत्री, भारत सरकार एवं बांसगांव के माननीय सांसद श्री कमलेश पासवान जी के प्रयास के कारण रेल प्रशासन ने बनारस-गोरखपुर-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस को चौरीचौरा स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव दिया है। गाड़ी सं-15103 गोरखपुर-बनारस एक्सप्रेस 02 अगस्त, 2025 से चौरी-चौरा स्टेशन पर 16.52 बजे पहुँचकर 16.54 बजे छूटेगी। इसी प्रकार वापसी यात्रा में 15104 बनारस-गोरखपुर एक्सप्रेस 03 अगस्त, 2025 से चौरी-चौरा स्टेशन पर 10.09 बजे पहुँचकर 10.11 बजे छूटेगी।