देवरिया में 9 वर्षीय बालक के चार हत्यारे गिरफ्तार
Deoria: Bhaluani police arrested 4 accused in the case of murder of a kidnapped child and recovered the murder weapon
देवरिया:अपहृत बालक की हत्या की घटना 04 अभियुक्तों को भलुअनी पुलिस ने किया गिरफ्तार आलाकत्ल बरामद।वादी सोमनाथ गौड़ पुत्र परशुराम गौड़ ग्राम पटखौली थाना भलुअनी जनपदे देवरिया द्वारा तहरीरी सूचना देकर अवगत कराया गया कि वादी का भतीजा आरुष गौड़ पुत्र योगेश कुमार निवासी उपरोक्त उम्र करीब 9 वर्ष है, जो दिनांक 16.04.2025 को सायंकाल 06.15 बजे घर से बाहर गया था वापस नही आया, के सम्बन्ध में तत्समय प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना भलुअनी पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-67/2025 धारा 137(2) बीएनएस बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत कर बच्चे की खोजबीन की जा रही है ।पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर द्वारा बच्चे की खोजबीन व बरामदगी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया । गठित पुलिस टीमों द्वारा बच्चे की खोजबीन के क्रम में दिनांक 01.08.2025 को एक व्यक्ति जयप्रकाश गौड़ पुत्र स्व0 रामप्यारे गौड़ निवासी ग्राम डुमरी थाना मदनपुर जनपद देवरिया को मुखबिर की सूचना पर उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया जिससे पूछताछ के क्रम में अभियुक्त इन्द्रजीत कुमार गौड़ उर्फ अतुल कुमार पुत्र श्रीराम निवासी ग्राम पैकोली थाना सुरौली जनपद देवरिया व उसके मौसी के लड़के अभियुक्त भीम गौड़ पुत्र मोतीलाल गौड़ निवासी परसिया मिसकारी थाना कोतवाली जनपद देवरिया को मिसकारी के पास से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि अभियुक्त इन्द्रजीत उपरोक्त की शादी माह दिसम्बर 2024 में शम्भा पुत्री परशुराम गौड़ निवासिनी पठखौली थाना भलुअनी जनपद देवरिया से हुई थी जो शादी के कुछ दिन बाद अपने ससुराल गया तो उसके ऊपर कथित तौर पर, देवी मां सवार होने की बात बताई गयी और वह बीमार हो गया ।इस बात को लेकर उसके ससुराल वाले परेशान हो गये और उसे झाड़-फूंक आदि हेतु जयप्रकाश उपरोक्त जो की इन्द्रजीत का मामा है, के पास ले गये जहां उसके द्वारा कथित तौर पर नरबलि देने की बात कही गयी ।
अभियुक्त इन्द्रजीत गौड़ उपरोक्त के द्वारा अपने साढ़ू रमाशंकर उर्फ शंकर गौड़ पुत्र रामदुलारे गौड़ निवासी गौरपार थाना गगहा जनपद गोरखपुर हालमुकाम पता सिधुआपार थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर से अपनी पूरी बात बतायी गयी तथा 50,000/- रुपये में नरबलि हेतु एक छोटे बच्चे की व्यवस्था करने के लिये कहा गया ।
रमाशंकर उर्फ शंकर गौड़ उपरोक्त द्वारा दिनांक 16.04.2025 को अपने बड़े साले योगेश कुमार के बड़े लड़के आरुष गौड़ उम्र लगभग 09 वर्ष को बहला-फुसलाकर अपने घर लेकर चला गया और दिनांक 19.04.2025 को इन्द्रजीत उपरोक्त के मौसेरे भाई भीम को बुलाकर दे दिया ।
इन्द्रजीत उपरोक्त द्वारा अपने मामा जयप्रकाश व अपने मौसी के लड़के भीम के साथ मिलकर थाना कोतवाली क्षेत्र के पिपरा चन्द्रभान के बगीचे में रात्रि में कथित तौर पर पूजा-पाठ कर उसका चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी गयी और शव को वहीं पर गाड़ दिया गया ।
बाद में अभियुक्त इन्द्रजीत द्वारा शव को निकाल लिया गया और भीम गौड़ के साथ मिलकर दिनांक 20.04.2025 को एक बोरे में रखकर एक पीकप वाहन से ले जाकर गौराघाट, बरहज में नदी में फेंक दिया गया ।
अभियुक्तों की निशानदेही से हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू को पिपरा चन्द्रभान के बगीचे से व घटना में प्रयुक्त पिकप वाहन संख्या UP 52T 7589, मोटरसाइकिल संख्या UP 52AR 8525 तथा फावड़ा अभियुक्त भीम गौड़ उपरोक्त के घर से बरामद किया गया है।
तत्पश्चात अभियुक्त रमाशंकर उर्फ शंकर गौड़ उपरोक्त को मुखबिर की सूचना पर सोनाड़ी मोड़ के पास से गिरफ्तार करते हुए उसके पास से घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल वाहन संख्या UP 52 L 8890 बरामद किया गया ।