मऊ:बाजार का नाम पूछ कर, मारपीट कर घायल करने के साथ दुकान में किया तोडफोड।

Mau news :Mau. Some rowdy people first asked the grocery shopkeeper at Pidhaval Mode of Ghosi Kotwali the name of the market and then beat him up and injured him and vandalized the shop. On the complaint of the victim shopkeeper, Ghosi police registered a case against two named persons and some unknown persons.

घोसी।मऊ। घोसी कोतवाली के पीढवल मोड स्थित किराना के दुकानदार को कुछ मनबढ़ लोगों ने पहले बाजार का नाम पूछा उसके बाद मारपीट कर घायल करने के साथ दुकान में किया तोड़फोड़। पीढित दुकानदार की तहरीर पर घोसी पुलिस ने दो नामजद सहित कुछ अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया मुकदमा।
दर्ज मुकदमा के अनुसार लाखीपुर निवासी यशवंत कुमार चौहान की गाव से थोड़ी दूर स्थित पीढवल मोड पर किराना की दुकान है। आरोप लगाया कि शनिवार को अपराह्न को हाजीपुर निवासी चंदन एवं नन्नकु अपने कुछ साथियों के साथ मेरे दुकान पर आये और बाजार का नाम पूछने लगे। किसी अनहोनी की आशंका पर नाम नहीं बताया। इतने पर युक्त दोनों मनबढ़ और उनके साथी गाली गुप्ता देने के साथ मरने पिटने लगे। साथ ही मेरे भाई हेमंत कुमार को भी मारपीट कर घायल करने के साथ कपड़ा को भी फाड़ दिया गया। साथ ही दुकान में घुसकर समान को तोड़ फोड़ दिया। शोर मचाने पर धमकी देते चले गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button