देवरिया समाचार:ग्राम पुरैना शुक्ल में सार्वजनिक श्रावणी पूजा का हुआ आयोजन
Deoria news:Public Shravani Puja was organized in village Puraina Shukla
देवरिया।बरहज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत, ग्राम पुराना शुक्ला में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सार्वजनिक श्रावणी पूजा काली माता के मंदिर पर भव्य रूप से किया गया पूजन शुरू होने से पहले 24 घंटे का अखंड हर कीर्तन का आयोजन हुआ तत्पश्चात आज समस्त ग्राम वासियों द्वारा अखंड हर कीर्तन के समापन के अवसर पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया कार्यक्रम ,में ग्राम प्रधान रामविलास गौड काशिपति शुक्ला भाजपा नेता गजेंद्र शुक्ला हरेंद्र शुक्ला, नित्यानंद शुक्ला राकेश उपाध्याय बेचू प्रसाद अशोक प्रसाद आशुतोष शुक्ला धनु प्रसाद रमेश शुक्ला सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे, पूजन के इस कार्यक्रम में युवा साथियों ने अपना भरपूर सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाया