देवरिया:विधायक और एसडीओ के आश्वासन के बाद धरना हुआ समाप्त
Deoria news :MLA and SDO gave assurance, hunger strike ended
बरहज/देवरिया।बरहज देवरिया तहसील क्षेत्र बरहज में अघोषित विद्युत् कटौतीट्रांसफार्मर की क्षमता बृद्धि जर्जर तारों को बदलने एवं स्मार्ट मीटर लगाने में की जा रही अनियमितता को लेकर नगर अटल तिराहे पर पूर्व नपा अध्यक्ष अजीत जायसवाल के नेतृत्व में चल रहा क्रमिक अनशन आज क्षेत्रीय विधायक दीपक मिश्रा के आश्वासन पर समाप्त हुआ . उपभोकताओ का आरोप था की विद्युत् विभाग के जे इ फोन नहीं उठाते है. इस पर विधायक ने भीड़ के बिच ही जे इ को लताड़ लगायी और कहा की आगे से ऐसा नहीं होना चाहिए अन्यथा गंभी परिणाम होगा . इस डी ओ ने कहा की ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि के लिए इंडेंट बनाकर भेज दिया गया है शीघ्र ही ठीक हो जायेगा .उन्होंने कहा की आगे निर्बाध आपूर्ति की जाएगी .जर्जर तारों को बदलने और स्मार्ट मीटर लगाने में बरती जा रही अनियमितता तत्काल प्रभाव से दूर की जाएगी . विधायक दीपक मिश्रा शाका ने कहा कि विद्युत् विभाग के अभियंता और कर्मचारी उपभोक्ताओं का फ़ोन अब अनिवार्य रूप से रिसीव करेंगे उपभोकताओ की समस्याओं का. तत्काल समाधान करेंगे . इसके बाद विधायक ने अनशन स्थल पर पहुंचकर अनशनकारियों को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया .इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व नपा अध्यक्ष अजीत जाएसवाल डॉ अजय कुमार मिश्र तारकेश्वर वर्मा कृष्णमुरारी अग्रवाल अमित जायसवाल बड़े तिवारी मुकेश पटेल बिहार जायसवाल मुलायम यादव आनंद जायसवाल अमरजीत सोनकर बधन जी गुप्ता प्रदीप जायसवाल माखन गुप्ता धर्मेन्द्र सिंह धर्मेन्द्र जायसवाल राम आसरे कुशवाहा विदेश्वर गिरी गुड्डू तिवारी अशोक तिवारी ओमप्रकाश तिवारी और बड़ी संख्या में भी नगरवासी उपस्थित रहे।