देवरिया क्लब में आकांक्षा हाथ एवं रक्षाबंधन मेले का हुआ समापन

Aakansha Haat and Rakshabandhan Fair concluded at Deoria Club

 

देवरिया।नीति आयोग के माध्यम से देवरिया क्लब, देवरिया में आकांक्षा हाट एवं रक्षाबंधन मेले का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य ‘लोकल फॉर वोकल’ कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के स्थानीय कारीगरों द्वारा निर्मित उत्पादों का आमजन के मध्य प्रचार-प्रसार एवं विक्रय सुनिश्चित करना था।कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल, मुख्य चिकित्साधिकारी, उपायुक्त उद्योग, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, उपायुक्त (स्वत: / श्रम रोजगार), उप कृषि निदेशक, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अनेक विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
मेले में कुल 23 स्टॉल लगाए गए, जिनमें स्वयं सहायता समूह, बेसिक शिक्षा विभाग, आईसीडीएस, ओडीओपी, कृषि, केबीके, स्वास्थ्य, लीड बैंक, आरसेटी, प्रधानमंत्री आवास योजना, वन स्टॉप सेंटर आदि के उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री की गई। यह आयोजन देवरिया क्लब परिसर में हुआ, जिसका समापन 7 अगस्त 2025 को किया गया।
कार्यक्रम में विकास भवन परिवार के कर्मचारियों के साथ-साथ जनपद के विभिन्न विकास खंडों से आए आगंतुकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं स्थानीय उत्पादों की खरीदारी की।
आज के रक्षाबंधन मेले में राखी, तिरंगा, सजावटी सामग्री, विभिन्न प्रकार के अचार, मुरब्बा, सिरका, नमकीन, चिप्स, पापड़, आर्टिफिशियल ज्वेलरी तथा मोमोज, पकौड़ी, चाय जैसी खाद्य सामग्री का विक्रय हुआ। आज कुल ₹13,500 मूल्य की बिक्री दर्ज की गई।
इस अवसर पर जिला उद्योग विभाग द्वारा एक जानकारी शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें सीएम युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत उपस्थित आवेदकों को योजनाओं की जानकारी दी गई। उपायुक्त उद्योग द्वारा विभागीय योजनाओं की विस्तार से चर्चा की गई।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी गईं, जिन्हें दर्शकों ने सराहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button