आजमगढ़ में कृषि यंत्रों के लिए 89 किसानों का ई-लॉटरी से चयन

Azamgarh, August 08 - Deputy Director of Agriculture, Azamgarh, Ashish Kumar informed that farmers were selected through e-lottery in the Collectorate auditorium today under the Submission on Agriculture Mechanization, Promotion of Agriculture Mechanization for In-Situ Management of Crop Residue and National Mission on Edible Oil (Oilseeds) and National Food Security and Nutrition Mission Scheme in the year 2025-26 before the district level executive committee constituted under the chairmanship of District Magistrate.

आजमगढ़ 08 अगस्त– उप कृषि निदेशक, आजमगढ़  आशीष कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में गठित जनपद स्तरीय कार्यकारी समिति के समक्ष वर्ष 2025-26 में सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन, प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ क्रॉप रेज्ड्यू एवं नेशनल मिशन ऑन एडिबिल ऑयल (ऑयलसीड्स) तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन योजनान्तर्गत आज कलेक्ट्रेट सभागार में ई-लॉटरी के माध्यम से कृषको को चयनित किया गया। इस अवसर पर कृषि यंत्रीकरण योजनान्तर्गत कम्बाईन हार्वेस्टर, रोटावेटर, मल्टी क्रॉप थ्रेसर, सुपर सीडर, स्माल गोदाम, लेजर लैण्ड लेवलर, हैरो, कल्टीवेटर आदि हेतु चयन किया गया। उप कृषि निदेशक श्री आशीष कुमार ने बताया कि एस0एम0ए0एम0 एवं इन-सीटू योजनान्तर्गत वर्ष 2025-26 के लिये बुकिंग कृषकों द्वारा की गयी थी, जिसमें निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष अधिक बुकिंग होने की स्थिति में ई-लॉटरी के माध्यम से चयन किया गया है। जनपद में 89 कृषकों को ई-लॉटरी के माध्यम से चयन कर 30 दिवस के अन्दर यंत्र क्रय करते हुए विभागीय पोर्टल पर बिल अपलोड किये जाने हेतु समय प्रदान किया गया है। जिसके उपरान्त विभागीय अधिकारी द्वारा स्थलीय सत्यापन करते हुए सब्सिडी से लाभान्वित किया जायेगा। उक्त अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी श्री हरिशंकर राम, जिला गन्ना अधिकारी  रंजीत कुमार निराला, कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रतिनिधि डा0 रणधीर नायक, लीड बैंक प्रतिनिधि पवन कुमार मिश्र, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी चन्दन यादव एवं सेल्फ हेल्फ ग्रुप के प्रतिनिधि बलवन्त यादव तथा प्रगतिशील कृषक अजय यादव, इतेश एवं श्री रविन्द्र मौर्या सहित ई-लॉटरी से सम्बन्धित कृषकगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button