देवरिया :संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने किया मौके का निरिक्षण
Azamgarh news:The body of a young man was found in a field under suspicious circumstances, Superintendent of Police inspected the spot
देवरिया।देवरिया जनपद के उत्तर पूर्व थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक की खेत से शव बरामद किया गया परिजन हत्या कर लग रहे हैं, पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर सुमित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बंदरिया गांव निवासी बिकाऊ शर्मा शनिवार की शाम को भोजन करके अपने घर सो गए अचानक उनके मोबाइल पर किसी का फोन आया आया तो बिना पत्नी को बताएं चले गए देर रात तक वापस नहीं आए तो परिवार के लोग परेशान होकर उनको ढूंढने लगे लेकिन पता नहीं चल सका सुबह गांव के बाहर धान के खेत से से शव बरामद किया गया, लोगों का कहना है कि बिकाऊ के मुंह और नाक से फोन निकाल रहा था दांत टूटा पाया गया जबकि उसे कुछ दूरी पर उनकी बाइक खड़ी मिली पत्नी हत्या का आप लग रही है मौके पर डाग स्क्वायड समेत, अन्य में जांच कर रही हैं।