युवा जोश के, नेतृत्व में निकली भव्य तिरंगा यात्रा
A grand tricolor procession started from Bhatta Square under the leadership of youth enthusiasm
बरहज/देवरिया।युवा जोश के नवयुवकों द्वारा, आज अपने निर्धारित समय से 10:00 बजे तिरंगा यात्रा निकल गई जो भट्ठा चौराहे से चलकर सलेमपुर के गांधी चौक तक पहुंची गांधी चौक पर तिरंगा यात्रा सभा के रूप में परिवर्तित हो गई युवा जोस के, अध्यक्ष अमित कुमार पांडे ने बताया कि देश के अमर शहीदों क्रांतिकारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयो त्याग और बलिदान के के स्वरूप हम लोगों के देश को आजादी मिला और हम सभी को अंग्रेजी हुकूमत की गुलामी से क्रांतिकारियों ने मुक्त कराया हम सभी का यह धर्म है कि अपने देश की रक्षा के लिए सदैव समर्पित रहे आज के यह तिरंगा यात्रा आने वाले 15 अगस्त को लेकर निकाली गई तिरंगा यात्रा में ढोल नगाड़े एवं सैकड़ो की संख्या में युवा जोश के कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ भाग लिया भट्ठा चौराहा होते हुए या तिरंगा यात्रा गांधी चौक सलेमपुर पहुंची जगह-जगह तिरंगा यात्रा का युवा साथियों ने स्वागत किया, यात्रा के दौरान भारत माता की जय वंदे मातरम अमर शहीदों की कुर्बानी याद करेंगे हिंदुस्तानी जैसे नारों के बीच शोभा यात्रा गूंजायमान हो रही थी, इस कार्यक्रम में जनपद से लेकर तहसील तक के सारे युवाजोश के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
स्थानीय पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग रहा ।